RCB vs PBKS: आरसीबी के वो 5 नायक जिन्होंने पलट दिया इतिहास, नाम याद रखेगा पूरा हिन्दुस्तान
आरसीबी ने आखिरकार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में आरसीबी ने पंजाब को मात दी और पहली बार ट्रॉफी उठाई। आरसीबी की ये जीत एक खिलाड़ी की जीत नहीं है फिर भी कुछ खिलाड़ी जीत के अहम कारण बने। हम आपको आरसीबी की जीत के पांच नायकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल-2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ इस फ्रेंचाइजी ने अपना 17 सालों से चला आ रहा सूखा खत्म कर दिया है। आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को छह रनों से हरा दिया और अपनी पहली ट्रॉफी जीती। टीम की इस जीत में उसके हर खिलाड़ी का योगदान रहा, लेकिन कुछ खिलाड़ी खास रहे जिन्होंने जीत की इबारत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलन के बाद सात विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। पंजाब ने काफी कोशिश की, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी। हम आपको आरसीबी की जीत के हीरो के बारे में बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL Final Prize Money 2025: पहला आईपीएल खिताब जीतने पर RCB हुई मालामाल, रनर-अप पंजाब को मिले इतने करोड़ रुपये
आरसीबी की जीत के हीरो
क्रुणाल पांड्या- बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपनी फिरकी से ऐसा जाल फंसाया जिसमें पंजाब के बल्लेबाज फंसते चले गए। पांड्या ने फाइनल मैच में चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और दो विकेट लिए। उन्होंने पंजाब के दो सेट और तूफानी बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और जोस इंग्लिस को पवेलियन भेजा। इस सीजन वह शानदार फॉर्म में दिखे 15 मैचों में इस स्पिनर ने 17 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विराट कोहली- फाइनल मैच में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए विराट कोहली ने। कोहली ने 35 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 43 रन बनाए। इस पूरे सीजन में उनका बल्ला जमकर चला। कोहली ने इस सीजन 15 मैचों में 657 रन बनाए जिसमें आठ अर्धशतक शामिल रहे। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर रहे।
जितेश शर्मा- जितेश शर्मा ने इस सीजन फिर बताया है कि वह क्या कर सकते हैं। जितेश शर्मा ने इस सीजन आईपीएल के बेस्ट फिनिशरों में अपना नाम लिखवा लिया है। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलने वाले जितेश ने फाइनल मैच में अहम समय पर तेजी से रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 10 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेली।
जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का योगदान भी इस खिताबी जीत में काफी अहम रहा है। उन्होंने फाइनल में प्रियांश आर्या का विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया था। इस पूरे सीजन हेजलवुड आरसीबी के लिए काफी अहम खिलाड़ी रहे। उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में 22 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे।
रजत पाटीदार- कप्तान रजत पाटीदार के योगदान को कोई नहीं भूल सकता। जो काम अच्छे से अच्छे कप्तान नहीं कर सके वो काम रजत अपनी कप्तानी में कर दिखाया। पंजाब जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 191 रनों का टारगेट बचाना आसान नहीं था, लेकिन रजत की कप्तानी ने पंजाब को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस पूरे सीजन उनका बल्ला लगातार नहीं चला, लेकिन कुछ अहम मौकों पर उन्होंने शानदार पारियां खेलीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।