Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs PBKS Final: IPL 2025 में जानें किसको क्या मिला, देखें अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 05:35 AM (IST)

    आईपीएल को उसका नया चैंपियन मिल गया है। एक तरफ जहां खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किए तो वहीं खिलाड़ियों ने भी अपना दमखम दिखाया। कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी अपना जलवा बिखेरा। ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाली सीनियर नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी रहे। पिच और ग्राउंड के लिए इस स्टेडियम को अवॉर्ड दिया गया।

    Hero Image
    आईपीएल 2025 के अवॉर्ड की पूरी लिस्ट। फोटो- IPL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल को उसका नया चैंपियन मिल गया है। मौजूदा सीजन (IPL 2025) के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता।

    फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 43 रन की पारी खेली। काइल जैमीसन (3/48) और अर्शदीप सिंह (3/40) की अगुआई में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने बड़े स्कोर से पहले आरसीबी को रोक दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए। शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जोश इंगलिस ने 39 रन का योगदान दिया। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए।

    यहां देखें किसे कौन सा अवॉर्ड मिला- 

    अवॉर्ड विजेता प्राइज मनी
    विजेता RCB 20 करोड़, ट्रॉफी
    उप-विजेता PBKS 12.5 करोड़, शील्ड
    तीसरा स्थान मुंबई इंडियंस 7 करोड़
    चौथा स्थान गुजरात टाइटन्स 6.5 करोड़
    ऑरेंज कैप साई सुदर्शन 10 लाख, ट्रॉफी
    पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा 10 लाख, ट्रॉफी
    मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीरीज सूर्यकुमार यादव 15 लाख, ट्रॉफी
    इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन साई सुदर्शन 10 लाख, ट्रॉफी
    अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन साई सुदर्शन 10 लाख, ट्रॉफी
    सबसे ज्यादा चौके  साई सुदर्शन (88) 10 लाख, ट्रॉफी
    सबसे ज्यादा छक्के निकोलस पूरन (40) 10 लाख, ट्रॉफी
    ग्रीन डॉट बॉल मोहम्मद सिराज (115) 10 लाख, ट्रॉफी
    कैच ऑफ द सीजन कमिंदु मेंडिस 10 लाख, ट्रॉफी
    फेयर प्ले अवॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स  ट्रॉफी
    पिच और ग्राउंड अवॉर्ड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (दिल्ली) 50 लाख, ट्रॉफी
    सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन वैभव सूर्यवंशी टाटा कर्व

    यह भी पढे़ं- RCB vs PBKS Final: 18 साल का सूखा खत्म, आरसीबी ने पहली बार जीता खिताब; फाइनल में मिला IPL को नया चैंपियन

    यह भी पढे़ं- RCB vs PBKS Final: अनुष्का के गले लगकर फफक-फफक कर रोए विराट कोहली, पत्नी ने दी जादू की झप्पी