RCB vs PBKS Final: अनुष्का के गले लगकर फफक-फफक कर रोए विराट कोहली, पत्नी ने दी जादू की झप्पी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार आईपीएल खिताब जीता। खिताब जीतने के बाद विराट कोहली रोने लगे। उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाया और फूट-फूटकर रोए। साथ उन्हें अनुष्का शर्मा के माथे पर किस करते हुए देखा। भावुक कोहली को अनुष्का ने गले लगाया और जीत की बधाई दी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल फाइनल में इतिहास रचा गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार आईपीएल खिताब जीता। खिताब जीतने के बाद विराट कोहली रोने लगे। उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाया और फूट-फूटकर रोए।
फाइनल मुकाबले में पंजाब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। काइल जैमीसन (3/48) और अर्शदीप सिंह (3/40) की अगुआई में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 190 रन पर रोक दिया।
R̶C̶B̶ ̶h̶a̶s̶ ̶n̶e̶v̶e̶r̶ ̶w̶o̶n̶ ̶a̶n̶ ̶I̶P̶L̶ ̶T̶r̶o̶p̶h̶y̶
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 3, 2025
18 called 18 & #RCB finally lifts #TATAIPL title for the first time in 18 years! ❤️🙌🏻👏🏻🤩
LIVE NOW ➡ https://t.co/XmOkxMNq4t#IPLFinal 👉 Trophy Presentation on Star Sports Network & JioHotstar… pic.twitter.com/srbP78sNWx
गेंदबाजों ने बदला मैच
अर्शदीप ने पारी के अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन दिए और तीन विकेट चटकाए। आईपीएल के 18 साल के करियर में चौथी बार फाइनल खेल रहे विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए। शशांक सिंह ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जोश इंगलिस ने 39 रन का योगदान दिया। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए।
अनुष्का शर्मा ने लगाया गले
18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के गले और फफक-फफक कर रोते दिखे। वहीं, अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को जीत की बधाई दी और उन्हें काफी देर तक गले लगाए रखा। विराट कोहली ने अनुष्का के माथे पर किस किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।