Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPL 2025: KL Rahul ने टी20 प्रारूप से नहीं की है तौबा, 2026 वर्ल्‍ड कप में खेलने का बनाया है मास्‍टर प्‍लान

    Updated: Mon, 26 May 2025 07:42 PM (IST)

    भारतीय टीम के सीनियर बल्‍लेबाज केएल राहुल ने टी20 टीम में वापसी की उम्‍मीदें नहीं छोड़ी हैं। राहुल ने कहा कि वो भारत में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलना चाहते हैं। राहुल ने तीन साल से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 13 मैचों में 539 रन बनाए।

    Hero Image
    केएल राहुल ने टी20 वर्ल्‍ड कप में खेलने की इच्‍छा जताई

    प्रेट्र, नई दिल्ली। भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के जरिए टी20 टीम में वापसी करना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि इस प्रारूप से दूर रहने से उन्हें सफेद गेंद के प्रारूप में अपने खेल में सुधार का मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल पिछले तीन साल से भारत के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप में खेला था जब भारतीय टीम इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में हार गई थी।

    टी20 वर्ल्‍ड कप पर ध्‍यान

    राहुल ने स्काय स्पोटर्स से कहा कि मैं टी20 टीम में वापसी करना चाहता हूं और विश्व कप मेरे जेहन में है। लेकिन इस समय मैं सिर्फ अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं। मौजूदा टी20 चैंपियन भारत 2026 में श्रीलंका के साथ विश्व कप की मेजबानी करेगा।

    यह भी पढ़ें: केएल राहुल... नाम तो सुना ही होगा, शतक जड़कर रचा नया इतिहास; IPL में ऐसा करने वाले बने इकलौते बल्लेबाज

    आईपीएल में राहुल की दिल्ली कैपिटल्स टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन उन्होंने 13 मैचों में 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए। राहुल ने छह सत्र में पांचवीं बार 500 से अधिक रन बनाए हैं।

    अपने प्रदर्शन से खुश राहुल

    उन्होंने कहा कि मुझे सफेद गेंद के प्रारूप में अपने खेल पर काम करने का मौका मिला। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, लेकिन 12 या 15 महीने पहले मुझे अहसास हुआ था कि खेल बदल रहा है और तेज होता जा रहा है।

    इसमें वही टीम जीत रही है जो अधिक चौके छक्के लगा रही है। राहुल ने कहा कि मैं पिछले कुछ साल से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हूं। इससे मुझे इस प्रारूप में अपने खेल पर विचार करने का मौका मिला।

    यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले भारतीय