DC vs GT: केएल राहुल... नाम तो सुना ही होगा, शतक जड़कर रचा नया इतिहास; IPL में ऐसा करने वाले बने इकलौते बल्लेबाज
केएल राहुल ने रविवार 18 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। केएल राहुल ने आईपीएल में अपना पांचवां शतक जड़ा। वह आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्लासिकल बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार, 18 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। टीम ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करते हुए केएल राहुल को भेजा। राहुल ने अपने क्लास का परिचय दिया और स्टेडियम के हर एरिया में शॉट खेले।
Dilli is home. He is home 💙❤️ pic.twitter.com/wdOLYlO8Pd
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 18, 2025
केएल राहुल ने रचा इतिहास
राहुल ने पहले 33 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए। इसके बाद 35 गेंद पर राशिद खान की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके अगले पचास रन मजह 26 गेंद पर पूरा किए। इस शतक की बदौलत राहुल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया।
वह आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। केएल राहुल ने पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतक जड़े हैं। यही नहीं राहुल आईपीएल में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
केएल के आईपीएल में शतक
2 शतक- पंजाब किंग्स
2 शतक- लखनऊ सुपर जायंट्स
1 शतक- दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 8
जोस बटलर- 7
क्रिस गेल-6
केएल राहुल- 5
शुभमन गिल- 4
टी20 में सर्वाधिक शतक (भारतीय)
9- विराट कोहली
8- रोहित शर्मा
7- अभिषेक शर्मा
7- केएल राहुल*
इसके अलावा केएल टी20 क्रिकेट में अपना सातवां शतक जड़ा। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ राहुल ने नाबाद 112 रन की पारी खेली। इस दौरान 65 का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्के लगाए। राहुल की इस शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।