Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएल राहुल ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले भारतीय

    केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए। केएल राहुल ​को ​8000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 33 रनों की जरूरत थी। गुजरात के खिलाफ जैसे ही राहुल ने 33वां रन बनाया उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 18 May 2025 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    KL Rahul ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8 हजार रन। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केएल राहुल T20 क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज राहुल यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी भी बने हैं। उनसे आगे क्रिस गेल और बाबर आजम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे किए। केएल राहुल ​को ​8,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 33 रनों की जरूरत थी। गुजरात के खिलाफ जैसे ही राहुल ने 33वां रन बनाया, उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

    केएल राहुल ने पूरे किए 8 हजार टी20 रन

    राहुल ने 8 हजार रन का आंकड़ा पूरा करने के लिए 224 पारियां ली। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने अपने 8 हजार टी20 रन 243वीं पारी में पूरे किए थे। इस हिसाब से केएल राहुल उनसे 19 पारी कम लिए हैं।

    36वें स्थान पर राहुल

    कुल मिलाकर केएल राहुल अब टी20 क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ दिग्गज क्रिस गेल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 36वें स्थान पर हैं।

    टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी (पारी)

    • क्रिस गेल - 213
    • बाबर आजम- 218
    • केएल राहुल- 224
    • विराट कोहली- 243
    • मोहम्मद रिजवान- 244

    गजब की फॉर्म में हैं राहुल

    बात दें कि केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया है। इस सीजन वह गजब की फॉर्म में हैं। गुजरात टाइन्टस के खिलाफ मुकाबले से पहले 11 मैच में राहुल ने 50 से अधिक की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए थे।

    यह भी पढे़ं- SRH vs DC: Pat Cummins ने पावरप्‍ले में तबाही मचाकर रचा इतिहास, IPL में बन गए ऐसे पहले कप्‍तान

    यह भी पढे़ं- RCB Vs DC: Virat Kohli ने बीच मैच KL Rahul को चिढ़ाया, आरसीबी की जीत के बाद VIDEO तेजी से हुआ वायरल