KKR vs PBKS: बारिश और तूफान ने रोका मुकाबला, जानें मैच नहीं हुआ तो कैसे निकलेगा नतीजा?
आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में आज कोलाकात नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स टकरा रही हैं। ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए। कोलकाता ने 1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे कि तभी तूफानी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले में आज कोलाकात नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने बेहतरीन शुरुआत के चलते 20 ओवर में 201 रन बनाए दिए। 202 रन चेज करने उतरी कोलकाता ने 1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे कि तभी तूफानी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। ऐसे में मैच रोकना पड़ा और मैदान को कवर किया गया। अभी कोलकाता को जीत के लिए 195 रनों की दरकार है।
कैसे होगा मुकाबले का फैसला
अब फैन के मन में सवाल उठने लगा है कि अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो कौन सी टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। दरअसल, आईपीएल के नियम के अनुसार अगर यह मैच नहीं होता है तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा। अगर रात 10:35 तक बारिश रुक जाती है और मैच शुरू हो जाता है तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी। इसके बाद अंपायर ओवर्स कम कर देंगे। मुकाबले का रिजल्ट निकलने के लिए कम से कम 5-5 ओवर का खेला होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: बैट वाले नियम का ताजा शिकार बने श्रेयस अय्यर, अंपायर ने भेज दिया बाहर, जानें फिर क्या हुआ
Play interrupted due to bad weather. 🌧
Stay tuned for further updates.
Updates ▶ https://t.co/oVAArAaDRX #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/xqVXThmniJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2025
कोलकाता को बनाने होंगे 54 रन
कोलकाता में हवा तेज है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश जल्द रुक जाएगी। तेज हवा और बारिश से बचने के लिए दर्शक इधर-उधर छिप गए हैं। भारतीय समयानुसार रात 9:35 बजे बारिश शुरू हुई। अगर 5-5 ओवर का मैच कराने की नौबत आती है तो कोलकाता को जीत के लिए 5 ओवर में 61 रन बनाने होंगे। चूकिं, केकेआर 1 ओवर में 7 रन बना चुकी है, इसलिए टीम को अगले 4 ओवर में 54 रन बनाने होंगे।
Rain, rain, GO AWAY! ⛈️
Let’s hope the skies clear up soon as we have a thrilling contest on our hands. 🤞🏻
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/zuUy9g2nSb #IPLonJioStar 👉 #KKRvPBKS | LIVE NOW on Star Sports1, Star Sports1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/YtFv3IE7CW
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 26, 2025
ये भी पढ़ें: IPL में कौन-सा कप्तान उछालेगा टॉस, मैच रेफरी ऐसे करते हैं फैसला; सिक्के से जुड़ी 5 रोचक बातें भी जानें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।