Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs PBKS: बारिश और तूफान ने रोका मुकाबला, जानें मैच नहीं हुआ तो कैसे निकलेगा नतीजा?

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 09:57 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में आज कोलाकात नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स टकरा रही हैं। ईडन गार्डन्‍स में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए। कोलकाता ने 1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे कि तभी तूफानी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।

    Hero Image
    कोलकाता में बारिश के साथ चल रही हवाएं। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले में आज कोलाकात नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्‍स से हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी चुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने बेहतरीन शुरुआत के चलते 20 ओवर में 201 रन बनाए दिए। 202 रन चेज करने उतरी कोलकाता ने 1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे कि तभी तूफानी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। ऐसे में मैच रोकना पड़ा और मैदान को कवर किया गया। अभी कोलकाता को जीत के लिए 195 रनों की दरकार है।

    कैसे होगा मुकाबले का फैसला

    अब फैन के मन में सवाल उठने लगा है कि अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है तो कौन सी टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। दरअसल, आईपीएल के नियम के अनुसार अगर यह मैच नहीं होता है तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा। अगर रात 10:35 तक बारिश रुक जाती है और मैच शुरू हो जाता है तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं होगी। इसके बाद अंपायर ओवर्स कम कर देंगे। मुकाबले का रिजल्‍ट निकलने के लिए कम से कम 5-5 ओवर का खेला होना जरूरी है।

    ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: बैट वाले नियम का ताजा शिकार बने श्रेयस अय्यर, अंपायर ने भेज दिया बाहर, जानें फिर क्या हुआ

    कोलकाता को बनाने होंगे 54 रन

    कोलकाता में हवा तेज है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश जल्‍द रुक जाएगी। तेज हवा और बारिश से बचने के लिए दर्शक इधर-उधर छिप गए हैं। भारतीय समयानुसार रात 9:35 बजे बारिश शुरू हुई। अगर 5-5 ओवर का मैच कराने की नौबत आती है तो कोलकाता को जीत के लिए 5 ओवर में 61 रन बनाने होंगे। चूकिं, केकेआर 1 ओवर में 7 रन बना चुकी है, इसलिए टीम को अगले 4 ओवर में 54 रन बनाने होंगे।

    ये भी पढ़ें: IPL में कौन-सा कप्‍तान उछालेगा टॉस, मैच रेफरी ऐसे करते हैं फैसला; सिक्‍के से जुड़ी 5 रोचक बातें भी जानें