Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL में कौन-सा कप्‍तान उछालेगा टॉस, मैच रेफरी ऐसे करते हैं फैसला; सिक्‍के से जुड़ी 5 रोचक बातें भी जानें

    भारत में इन दिनों इंडिया का त्‍योहार कहे जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। लीग के 18वें सीजन का रोमांच चरम पर है। आईपीएल 2025 के आधे से ज्‍यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। कुछ दिनों बाद ही प्‍लेऑफ की तस्‍वीर भी स्‍पष्‍ट हो जाएगी। अभी ऑफिशियली 10 टीम प्‍लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। आईपीएल में सभी मैच से पहले टॉस जरूर होता है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 26 Apr 2025 08:12 PM (IST)
    Hero Image
    एक वेन्‍यू पर होते हैं 2 टॉस। इमेज- आईपीएल एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इन दिनों इंडिया का त्‍योहार कहे जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। लीग के 18वें सीजन का रोमांच चरम पर है। आईपीएल 2025 के आधे से ज्‍यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। कुछ दिनों बाद ही प्‍लेऑफ की तस्‍वीर भी स्‍पष्‍ट हो जाएगी। अभी ऑफिशियली 10 टीम प्‍लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। हालांकि, 1 हार कुछ टीमों का सफर समाप्‍त कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक कप्‍तान को सौंपा जाता है सिक्‍का

    आईपीएल में सभी मैच से पहले टॉस जरूर होता है। टॉस से ही पता चलता है कि कौन सी टीम पहले बल्‍लेबाजी या गेंदबाजी करेगी। मैच से आधे घंटे पहले मैच रेफरी एक कप्‍तान को सिक्‍का सौंपते हैं। यह कैप्‍टन सिक्‍के को उछालता है और दूसरा कप्‍तान हेड्स या टेल्‍स बोलता है।

    टॉस जीतने वाले कप्‍तान को चुनना होता है कि वह पहले क्‍या करना चाहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मैच रेफरी दोनों में से किस कप्‍तान के हाथ में सिक्‍का थमाता है। दरअसल जो टीम अपने होम ग्राउंउ पर मैच खेल रही होती है, वह कप्‍तान सिक्‍का उछालता है। आईपीएल में सभी टीम 7 मैच अपने होम ग्राउंड पर और 7 मैच विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर खेलती हैं।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन चुनता है प्लेयर ऑफ द मैच? एक क्लिक में जानिए पूरा प्रोसेस

    एक वेन्‍यू पर होते हैं 2 सिक्‍के

    आईपीएल में इस्‍तेमाल होने वाले सिक्‍की की बात करें तो यह धातु का बना होता है। इसे सिर्फ टॉस लिए ही डिजाइन किया जाता है। इसके एक तरफ H और दूसरे तरफ T लिखा होता है। खबरों की मानें तो इसका वजन आईपीएल के सीजन के हिसाब से तय होता है। जैसे अभी 18वां सीजन खेला जा रहा है तो सिक्‍के का वजन 18 ग्राम होगा।

    इस सिक्‍के को बीसीसीआई तैयार कराता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर सीजन 20 से 25 सिक्‍के तैयार कराता है। एक वेन्‍यू पर कम से कम 2 सिक्‍के होते हैं। एक सिक्‍के को बैकअप के तौर पर रखा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल का सीजन खत्‍म होने के बाद सिक्‍कों को नीलाम कर दिया जाता है।

    ये भी पढ़ें: सबसे महंगा प्‍लेयर और घटिया प्रदर्शन, ऋषभ पंत ने 17 साल पुरानी परंपरा को रखा बरकरार; 27 करोड़ पाकर भी फेल