Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs PBKS: बैट वाले नियम का ताजा शिकार बने श्रेयस अय्यर, अंपायर ने भेज दिया बाहर, जानें फिर क्या हुआ

    पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को उस समय निराशा हाथ लगी जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अंपायर ने उनक बैट को बाहर भेज दिया क्योंकि उनका बैट टेस्ट में फेल रहा। इसके बाद अय्यर को दूसरा बल्ला मंगाना पड़ा और बैटिंग करनी पड़ी। पंजाब ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 26 Apr 2025 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    श्रेयस अय्यर के बैट को अंपायर ने नहीं दी मंजूरी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन में बीसीसीआई नया नियम लेकर आई है जिसके तहते बल्लेबाज को क्रीज पर जाने से पहले अपना बैट चैक कराना होता है। अंपायरों के पास बैट के नियम के मुताबिक बनाया गया एक खांचा होता है जिसमें से बैट को पार करना पड़ता है तभी बल्लेबाज उस बैट से खेल सकता है। कई बल्लेबाज इसमें फेल हो जाते हैं और इसमें ताजा नाम पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की टीम रिवर्स फिक्चर में आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरी। अय्यर ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। प्रियांश आउट हुए तो आए कप्तान।

    यह भी पढे़ं- 'वह फेल होंगे, लेकिन...' विराट कोहली के खास ने दी Vaibhav Suryavanshi को करियर बदलने वाली सलाह, मान ली बात तो चमक जाएगी किस्मत

    बल्ले को नहीं मिली मंजूरी

    अय्यर जैसे ही मैदान पर आए अंपायर ने उनका बैट चेक किया। अंपायर ने खांचा निकाला और बैट को उसमें से पास करवाया लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अंपायर ने अय्यर के बल्ले को मंजूरी नहीं दी। फिर अय्यर ने अपना बल्ला बाहर भेज दूसरा बल्ला मंगाया। उस बल्ले को भी अंपायर ने चेक किया जो सही निकला और इससे फिर अय्यर खेले। अय्यर ने अंत में तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया जिसकी नींव प्रियांश और प्रभसिमरन ने रखी थी।

    शतक से चूके प्रभसिमरन

    प्रियांश और प्रभसिमरन ने आते ही तूफान मचा दिया। इन दोनों ने कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण को बेअसर कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश को आंद्रे रसेल ने वैभव अरोड़ा के हाथों कैच कराया। उनके जाने के बाद प्रभसिमरन सिंह ने तेजी बैटिंग की। लग रहा था कि प्रभसिमरन शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन वह सफल नहीं हुए।

    वैभव ने 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोवमैन पावेल के हाथों उन्हें कैच कराया। प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर छह चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 83 रनों की पारी खेली। अय्यर ने नाबाद 25 रन बनाए जिसमें 16 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का मारा।

    यह भी पढ़ें- IPL में कौन-सा कप्‍तान उछालेगा टॉस, मैच रेफरी ऐसे करते हैं फैसला; सिक्‍के से जुड़ी 5 रोचक बातें भी जानें