'वह फेल होंगे, लेकिन...' विराट कोहली के खास ने दी Vaibhav Suryavanshi को करियर बदलने वाली सलाह, मान ली बात तो चमक जाएगी किस्मत
वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला और इसी के साथ वह इस लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने अपनी बैटिंग से प्रभावित भी किया। उनको लेकर विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले शख्स ने एक खास सलाह दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल डेब्यू के बाद चर्चा में हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ उन्होंने सवाई मान सिंह स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी की थी और सभी का दिल जीता था। इस मैच के बाद सभी उनकी चर्चा कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उन्हें एक खास सलाह मिली है जो उनके करियर में काफी काम आ सकती है। ये सलाह उन्हें विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले रवि शास्त्री ने दी है।
राजस्थान के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का मारा था। इस मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। जब वह आउट हुए थे तो रोते हुए गए थे। शास्त्री ने संभवतः इसी को देखते हुए उन्हें सलाह दी है जो वैभव के काफी काम आ सकती है।
यह भी पढ़ें- IPL में कौन सा कप्तान उछालेगा टॉस, मैच रेफरी ऐसे करते फैसला; सिक्के से जुड़ी 5 रोचक बातें भी जानें
सीखनी होगी ये कला
शास्त्री ने कहा है कि वैभव को अपनी असफलताओं को संभालना सीखना होगा। भारत के पूर्व कोच ने हाल ही में आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, "मुझे लगता है कि पहला शॉट जो उन्होंने खेला उसने हर किसी को हैरान कर दिया। लेकिन वो युवा हैं इसलिए मैं कहूंगा कि उन्हें अभी खेलने दें, क्योंकि इस उम्र में वह फेल भी होंगे ही। वह असफलता को किस तरह से संभालते हैं ये देखने वाली बात होगी।"
उन्होंने कहा, "लोग नई-नई चीजों के साथ आएंगे। कई चीजें उनको बताई जाएंगी जो तत्कालीन होंगी। जब आप किसी को पहली ही गेंद पर छक्का मारते हैं तो आप दिखाते हैं कि आप में दया नहीं है। इसके बाद आप परवाह नहीं करते कि वह 14 साल का है या 12 साल है या 20 साल का।"
ऐसा रहा है अभी तक का आईपीएल
वैभव ने अभी तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं और 156.25 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट बताता है कि वह किस मानिसकता के साथ बैटिंग करते हैं। राजस्थान ने उन्हें मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ में खरीदा था और वह आईपीएल इतिहास में खरीदे जाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। 14 साल की उम्र में उन्होंने डेब्यू किया और इसी के साथ वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।