Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता में बल्‍लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज करेंगे हल्‍ला बोल? जानें ईडन गार्डन्‍स की पिच रिपोर्ट

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 12:15 PM (IST)

    आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की भिड़ंत पंजाब किंग्‍स (PBKS) के साथ होगी। यह मैच 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस समय प्‍वांइट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर काबिज है। वहीं पंजाब किंग्‍स की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में 9वें स्‍थान पर है जिसने आठ में से केवल दो मैच जीते।

    Hero Image
    KKR vs PBKS Pitch Report: बल्‍लेबाजों या गेंदबाजों में से किसे मिलेगा फायदा?

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्‍स (PBKS) से होना है। यह मैच 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम शानदार फॉर्म में हैं। कोलकाता की टीम ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को 1 रन से मात दी थी। वहीं, पंजाब किंग्‍स की टीम 8 मैचों में दो जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में 9वें स्‍थान पर हैं। पंजाब को अपने आखिरी मैच में गुजरात से तीन विकेट की शिकस्‍त मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले दो मैचों में लगातार 200 रन का आंकड़ा पार किया और एक बार फिर वो अपने होमग्राउंड पर धमाकेदार प्रदर्शन करने को बेकरार होगी। वहीं, पंजाब की कोशिश प्‍लेऑफ की रेस में बने रहने की होगी, जिसके लिए उसे हर हाल में जीत की जरुरत है। चलिए जानते हैं कि इस रोमांचक मैच में पिच किसके लिए मददगार साबित हो सकती है।

    KKR vs PBKS Pitch Report: ईडन गार्डन्‍स पर किसका होगा बोलबाला

    कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर कई हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिले हैं और यहां शुक्रवार को भी रन की बरसात होती हुई नजर आ सकती है। कोलकाता में तेज गेंदबाजों की इकोनॉमी 10.74 जबकि स्पिनर्स की 9.31 रही है। यहां ज्‍यादातर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी का जादू चलते दिखा है। उम्‍मीद की जा सकती है कि ईडन गार्डन्‍स पर एक बार फिर हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: लास्ट ओवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, पल-पल पलटी बाजी, फिर नहीं मिला आरसीबी को किस्मत का साथ, केकेआर ने जबड़े से छीनी जीत

    KKR vs PBKS: क्‍या कहते हैं आंकड़ें? (Eden Gardens, Kolkata stats)

    अगर बात करें कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स के आंकड़ों की तो...

    • कुल मैच - 90
    • पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम जीती - 37
    • दूसरी बल्‍लेबाजी करने वाली टीम जीती - 53
    • पहली पारी का औसत स्‍कोर - 162
    • रन प्रति ओवर - 8.4
    • रन प्रति विकेट - 27.62
    • सर्वश्रेष्‍ठ टीम स्‍कोर - 235/4, सीएसके बनाम केकेआर 2023
    • सबसे कम टीम स्‍कोर - 49 ऑलआउट, आरसीबी बनाम केकेआर, 2017

    KKR vs PBKS Head-to-Head Record: कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

    कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 32 बार भिड़ंत हुई है। कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी है, जिसने 21 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, पंजाब किंग्‍स की टीम 11 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। ईडन गार्डन्‍स पर दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं। यहां भी केकेआर हावी है, जिसने 9 जीत दर्ज की। पंजाब की टीम केवल तीन मैच जीतने में सफल रही है।

    यह भी पढ़ें: 6,4,4,6,4,4... रफ्तार ही बन गई Lockie Ferguson के लिए काल, Phil Salt ने छह गेंदों में ही उतारा खुमार