IPL 2025 में मैच फिक्सिंग! पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने क्लिप शेयर करके दिए संकेत; कहीं ये चाल तो नहीं?
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने एक पोस्ट करके सुर्खियां बटोरी। जुनैद ने एक वीडियो क्लिप शेयर करके आईपीएल में मैच फिक्सिंग की संभावना जताई। जुनैद ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच की क्लिप शेयर की जिसमें ईशान किशन विवादास्पद रूप से आउट हुए थे। किशन ने बिना किसी के अपील किए डगआउट का रास्ता अपनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने गुरुवार को एक बार फिर चर्चा बटोरी जब उन्होंने आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग की संभावना के संकेत दिए।
जुनैद ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन के मुंबई इंडियंस के खिलाफ विवादित अंदाज में आउट होने पर बयान दिया। याद दिला दें कि दीपक चाहर द्वारा डाले तीसरे ओवर में ईशान किशन ने लेग साइड में शॉट खेलने गए, लेकिन चूक गए। विकेटकीपर रिकलटन ने गेंद पकड़ी, लेकिन किसी ने कोई अपील नहीं की।
इसके बावजूद ईशान किशन पवेलियन की तरफ लौट गए। मैदानी अंपायर विनोद सेशन गेंद को वाइड देने जा रहे थे, लेकिन किशन को पवेलियन जाते देख उन्होंने अंगूली उठाकर देने का फैसला किया। रीप्ले में दिखा कि किशन नॉट आउट थे और गेंद व बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने ईशान किशन के विकेट का क्लिप अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'दाल में कुछ काला है।'
यह भी पढ़ें: IPL Fixing: पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा, कहा- आईपीएल में ज्यादातर टीमें फिक्सर के पास
Daal my kuch kala hai... #MIvsSRH #MSVSIU pic.twitter.com/Gycn6FWalk
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) April 23, 2025
पहले भी लगे आरोप
हालांकि, यह पहला मौका नहीं, जब आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हो। पिछले सप्ताह एड-हॉक समिति के कनवेनर जयदीप बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स पर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हार के बाद यही आरोप लगाया था।
राजस्थान रॉयल्स ने दो मैच जीतने की स्थिति के बाद गंवाए थे। आरसीए कनवेनर बिहानी ने आरोप लगाया था कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग में शामिल थी। फ्रेंचाइजी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
अहमद ने बढ़ाया पारा
जब राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना कर रही थी, तब पाकिस्तान के क्रिकेटर तनवीर अहमद ने आग में घी डालने का काम किया था।
तनवीर ने एक्स पर लिखा, 'बीसीसीआई बोलता है, हमारी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। हां वो तो है, लेकिन फिक्सिंग भी सबसे बड़ी होती है। ज्यादातर टीमें फिक्सर्स के पास हैं।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने की मैच फिक्सिंग? फ्रेंचाइजी ने दी सफाई, जानिए क्या है पूरा मामला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।