Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Fixing: पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा, कहा- आईपीएल में ज्यादातर टीमें फिक्सर के पास

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:01 PM (IST)

    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों पर मैच फिक्सिंग आरोप लगाया है। यह दावा हाल ही में राजस्थान रॉयल्स पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद किया गया है। तनवीर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बीसीसीआई कहता है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है लेकिन सबसे बड़ी फिक्सिंग भी इसी लीग में होती है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल में मैच फिक्सिंग का आरोप। फोटो- IPL

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने आईपीएल 2025 सीजन के बीच बीसीसीआई को लेकर एक चौंकान वाला दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आईपीएल की ज्यादातर टीमें फिक्सरों के साथ हैं। तनवीर ने दावा किया कि बीसीसीआई कहता है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है लेकिन, सबसे बड़ी फिक्सिंग भी इसी लीग में होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनवीर का यह दावा हाल ही में हुए विवाद के बाद आया है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स पर 2025 के मौजूदा सीजन के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था। पूर्व पाक क्रिकेटर ने अपने एक्स हैंडल पर आईपीएल फिक्सिंग का दावा किया। तनवीर ने लिखा कि बीसीसीआई बोलता है कि हमारी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है, लेकिन वो तो है लेकिन फिक्सिंग भी सबसे बड़ी होती है, ज्यादातर टीमें फिक्सर के पास हैं।

    समिति के संयोजक ने लगाए आरोप

    बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने मौजूदा सीनज में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मामूली अंतर से मिली हार के बाद मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 9 रन की दरकार थी लेकिन, टीम अंत में 2 रन से हार गई।

    आरआर ने बीसीसीआई को लिखा पत्र

    इस आरोप के बाद बीसीसीआई के अधिकारी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा कि आरसीए भंग हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपों के बाद आरआर ने बीसीसीआई को एक पत्र भी लिखा जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि आरोप केवल विवाद को जन्म देने के लिए लगाए गए थे।

    साल 2015 में लगा था बैन

    गौरतलब हो कि साल 2015 में मैच फिक्सिंग के चलते फ्रेंचाइजी को दो साल के लिए बैन कर दिया था। टीम पर यह एक्शन साल 2013 में फ्रेंचाइजी के अधिकारियों के फिक्सिंग में शामिल होने पर लिया था। इसके बाद 2016-2017 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।

    यह भी पढे़ं- LSG vs DC: जैसी करनी वैसी भरनी..., केएल राहुल ने संजीव गोयनका से लिया बदला, VIDEO वायरल