Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSG vs DC: जैसी करनी वैसी भरनी..., केएल राहुल ने संजीव गोयनका से लिया बदला, VIDEO वायरल

    दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार (22 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हरा दिया। केएल राहुल मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अपनी पूर्व टीम एलएसजी के खिलाफ पहली बार खेलते हुए 57 रन बनाकर नाबाद रहे।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 23 Apr 2025 04:27 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद राहुल। फोटो- BCCI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। केएल राहुल ने अपनी पूर्व टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद, मैच जिताऊ अर्धशतक जड़ा। राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद संजीव गोयनका ने राहुल से हाथ मिलाया, वह उनसे बात करना चाहते थे लेकिन केएल राहुल ने गोयनका को नजरअंदाज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, 22 अप्रैल को आईपीएल के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। केएल राहुल ने लखनऊ के खिलाफ पहली बार खेलते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मैच के बाद संजीव गोयनका और उनके बेटे केएल राहुल से हाथ मिलने पहुंचे।

    केएल राहुल ने पूरे किए 5000 रन

    इस पर राहुल ने हाथ मिलाया। बाद में संजीव गोयनका राहुल से बात करना चाहते थे, लेकिन वह नहीं रुके और तेज से आगे बढ़ गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि राहुल आईपीएल में सबसे तेज 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए, उन्होंने 130 पारियों में ऐसा किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड वार्नर 135 पारियों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

    गौरतलब हो कि केएल राहुल ने लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की जीत में शानदार अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई। इस बीच राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उनसे ये पूछा गया है की आप कौन सी ऐसी चीज है जो नहीं भूलते, जिसके जवाब में राहुल ने तुरंत ही जवाब दिया - 'डिसरेस्पेक्ट'। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि राहुल कुछ भी भूले नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- LSG vs DC: लखनऊ के नवाबों की घर में कटी नाक, दिल्ली से नहीं कर पाए हिसाब बराबर

    यह भी पढे़ं- केएल राहुल ने हासिल की बड़ी खास उपलब्धि, इस मामले में धोनी-कोहली और संजू सैमसन को छोड़ा पीछे