Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड में पूरे 5 टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, अजीत अगरकर ने सुनाया फरमान, हो न जाए टीम का नुकसान

    Updated: Sat, 24 May 2025 05:19 PM (IST)

    अगले महीने से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। जसप्रीत बुमराह को इस टीम में चुना गया है। लेकिन टीम का एलान करते समय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि बुमराह का पांचों टेस्ट मैच खेलना मुमकिन नहीं है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में नहीं खेलेंगे पूरे मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। देखा जाए तो तीन ही अनुभवी खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं जिसमें से एक हैं जसप्रीत बुमराह। टीम का एलान करते वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एक हैरान करने वाली बात कही है। उन्होंने साफ कर दिया है कि बुमराह इंग्लैंड दौरे पर पूरे मैच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह टेस्ट टीम की कप्तानी की रेस में थे, लेकिन फिटनेस के चलते वह पीछे रहे गए और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का अगला टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड दौरे के साथ ही भारत अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले संस्करण के अभियान की शुरुआत करेगा। भारतीय टीम के नए युग की शुरुआत होगी जिसमें न रोहित शर्मा होंगे और न ही विराट कोहली।

    यह भी पढ़ें- India Test squad: इन खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में मिली जगह, अब इंग्लैंड में दिखाएंगे दम, जानिए कौन हैं टीम इंडिया के नए स्टार

    इस कारण नहीं खेलेंगे बुमराह

    टीम का एलान करने के बाद सवालों के जवाब देते हुए अगरकर ने बताया कि बुमराह पूरे पांच मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अगरकर ने कहा, "जो फिजियो और डॉकटरों ने हमें बताया है, मुझे नहीं लगता कि वह पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह चार मैचों, तीन मैचों, कितने मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे और उनका शरीर कितना भार ले पाता है ये हमें सीरीज के दौरान ही देखना होगा। वह हमारे लिए काफी अहम हैं। अगर वह तीन या चार मैचों लिए फिट रहते हैं तो वह हमें ये मैच जिता सकते हैं।"

    अगरकर ने कहा, "हम इस बात से खुश हैं कि वह फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया में जो चोट उन्हें लगी थी वो ज्यादा बुरी नहीं थी। उन्होंने दोबारा खेलना शुरू कर दिया है। मैं जानता हूं कि इस समय वह टी20 खेल रहे हैं,लेकिन हमने देखा है कि वह आईपीएल में क्या कर सकते हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि वह आईपीएल का हिस्सा हैं।"

    इन पर होगा दारोमदार

    अगर बुमराह पूरे मैच नहीं खेलते हैं तो फिर गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद सिराज पर होगा। सेलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी को नहीं चुना है। शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला है प्रसिद्ध कृष्णा टीम में एक और तेज गेंदबाज हैं। इन सभी को मिलकर बुमराह का साथ देना होगा और जब वह नहीं होंगे तो उनकी कमी पूरी करनी होगी।

    यह भी पढ़ें- India Squad: 3 खिलाड़ी थे टीम में जगह पाने के हकदार! चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज; एक तो इंग्लैंड में काट चुका है गदर