Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Test squad: इन खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में मिली जगह, अब इंग्लैंड में दिखाएंगे दम, जानिए कौन हैं टीम इंडिया के नए स्टार

    Updated: Sat, 24 May 2025 03:38 PM (IST)

    अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान हो गया है। जैसे कयास लगाए जा रहे थे वैसा ही हुआ। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। कुछ खिलाड़ी पहली बार टीम में आए हैं। जानिए कौन हैं वो

    Hero Image
    साई सुदर्शन को पहली बार मिली टेस्ट टीम में जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई ने सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में आई है। देखा जाए तो सेलेक्टर्स ने युवा टीम चुनी है और कई खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा, केएल राहुल ही अनुभवी खिलाड़ी हैं। बाकी सभी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो बताता है कि कोच गौतम गंभीर अब नई टीम तैयार कर रहे हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले संस्करण के लिए है। इस टीम में घरेलू प्रदर्शन में दमदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला है। जानिए कौन हैं पहली बार टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले खिलाड़ी।

    यह भी पढ़ें-India Test Squad: भारतीय टेस्ट टीम से जुड़े 5 अनसुलझे सवालों के मिल गए जवाब, अजीत अगरकर ने किए बड़े खुलासे

    पहली बार टेस्ट टीम में आए खिलाड़ी

    साई सुदर्शन

    बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। सुदर्शन ने इस समय जारी आईपीएल-2025 में दमदार खेल दिखाया है। वह लगातार घरेलू क्रिकेट में प्रभावित करते आ रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक मानी जाती है और तकनीकी तौर पर काफी सक्षम माने जाते हैं। सुदर्शन का प्लेइंग-11 में खेलना भी तय माना जा रहा है। वह विराट कोहली के नंबर-4 पर खेल सकते हैं या गिल की जगह नंबर-3 पर भी किस्मत आजमा सकते हैं।

    अर्शदीप सिंह

    गेंद को स्विंग कराने की अपनी कला के कारण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। अर्शदीप भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड की स्थितियों को देखते हुए सेलेक्टशन कमेटी ने उन पर भरोसा जताया है। वह टीम में एक वैरिएशन भी लेकर आएंगे। उनके अलावा टीम में कोई और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है। ऐसे में अर्शदीप को सीधे प्लेइंग-11 में जगह मिले और वह मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की बागडोर संभालें तो कोई हैरानी नहीं होगी।

    इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम-

    शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

    यह भी पढ़ें- India Test Squad For England: भारतीय टेस्ट टीम का हुआ एलान, शुभमन गिल को मिली कप्तानी; करुण नायर का हुआ कमबैक