Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जसप्रीत बुमराह कप्‍तान की रेस में थे सबसे आगे पर...', आखिर क्‍यों दावेदारों में पिछड़ते चले गए तेज गेंदबाज? जानें डिटेल्‍स

    Updated: Fri, 16 May 2025 07:25 AM (IST)

    भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे थे लेकिन चोट उनकी दुश्‍मन बनी और वो पिछड़ते चले गए। शुभमन गिल का टेस्‍ट कप्‍तान बनना लगभग तय है। बुमराह का लगातार पांच टेस्‍ट खेलना भी मुश्किल है। बुमराह अगर कप्‍तान नहीं बने तो भी उन पर कोच गौतम गंभीर और कप्‍तान शुभमन गिल के साथ टीम को सही दिशा में ले जाने की जिम्‍मेदारी होगी।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह का भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान बनने का सपना ऐसे टूटा

    प्रेट्र, नई दिल्ली। भारतीय टीम की कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे थे, लेकिन सिडनी में चार जनवरी की दुर्भाग्यपूर्ण सुबह के बाद से वह धीरे-धीरे पिछड़ते चले गए। कप्तानी की भूमिका उनके लिए ही थी, लेकिन कुछ महीने पहले वह पीठ के स्कैन के लिए चुपचाप सिडनी क्रिकेट मैदान से चले गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंतिम टेस्ट में भारत की जीत की जरा सी भी उम्मीद धूमिल हो गई, लेकिन इस चोट ने भारत के दीर्घकालिक टेस्ट कप्तान बनने की उनकी संभावनाओं को भी झटका दिया।

    पूर्व क्रिकेटर हुआ हैरान

    पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने इंटरनेट मीडिया पर लिखा कि मैं हैरान हूं कि हम टेस्ट कप्तान के रूप में बुमराह के अलावा किसी और विकल्प पर विचार कर रहे हैं। उनकी चोटों के बारे में चिंतित हैं? तो अपने उप-कप्तान को सावधानी से चुनें।

    गिल अभी नहीं तैयार

    सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए मुंबई पहुंचे भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी ने अफवाहों को हवा दे दी कि शुभमन गिल अब भी नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार नहीं हैं। कुछ दिन पहले मुख्य कोच के साथ दिल्ली में नए कप्तान की लंबी बैठक के बाद चयनकर्ताओं या गंभीर के अपने रुख से पीछे हटने की बहुत कम संभावना है।

    यह भी पढ़ें: END vs IND Test: बुमराह ने खुद को कप्तानी की रेस से किया बाहर? रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    पर ऐसी अफवाहें थीं कि भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले प्रभावशाली लोग गिल की अचानक पदोन्नति से खुश नहीं हैं, लेकिन यह मानना पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण होगा कि पंजाब के बल्लेबाज को अगले टेस्ट कप्तान के रूप में चुने जाने से पहले इन ताकतवर लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था।

    बुमराह को लेकर उलझन में चयनकर्ता

    बुमराह अब 31 वर्ष के हो चुके हैं और ऐसी स्थिति में आ गए हैं जहां भारतीय टीम की स्थायी कप्तानी दूर का सपना लग सकता है और जानकारों की राय के आधार पर उनके लिए लगातार पांच टेस्ट खेलना मुश्किल होगा। बुमराह की बात की जाए तो चयनकर्ताओं के पास बहुत ही सहज नेतृत्व मौजूद था, लेकिन उनकी चिंता भी समझ में आती है।

    बुमराह का बाहर होना खला

    ब्रेकडाउन की स्थिति में क्या होता है। मैदान पर होने वाली चोटों को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, लेकिन स्ट्रेस फ्रैक्चर (पीठ), साइड स्ट्रेन, घुटने और हैमस्टि्रंग से जुड़ी परेशानियां जो तेज गेंदबाजों को होती हैं, ये सभी फिटनेस से जुड़ी समस्याओं का हिस्सा हैं। सिडनी में जनवरी की एक सुबह चोट लगने के कारण बुमराह तीन महीने के लिए बाहर हो गए।

    इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से ठीक पहले मैदान पर ब्रेकडाउन के कारण वह 11 महीने तक खेल से बाहर रहे। अगर बुमराह को कप्तान नहीं बनाया गया है तो गंभीर-गिल की जोड़ी और गुजरात के इस तेज गेंदबाज पर भी टीम को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी होगी।

    पहले आईपीएल की जिम्‍मेदारी

    बता दें कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे। बुमराह पर पलटन को छठी बार खिताब दिलाने की जिम्‍मेदारी होगी। जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा सीजन में दमदार प्रदर्शन किया और आठ मैचों में 13 विकेट चटकाए। वह इंग्‍लैंड दौरे से पहले आईपीएल में एक्‍शन में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Ind vs Eng Test: इंग्‍लैंड दौरे के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का एलान, नए टेस्‍ट कप्‍तान का भी पता चलेगा!