Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Eng Test: इंग्‍लैंड दौरे के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का एलान, नए टेस्‍ट कप्‍तान का भी पता चलेगा!

    Updated: Sat, 10 May 2025 03:20 PM (IST)

    भारतीय टीम जून में इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा था। कप्‍तान रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रोहित के संन्‍यास के बाद खबर आई कि विराट कोहली भी सफेद जर्सी उतार सकते हैं।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह को भी मिल सकती भारत की कप्‍तानी। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम जून में इंग्‍लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से भारतीय टीम नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत करेगी। हालांकि, टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा था। कप्‍तान रोहित शर्मा ने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रोहित के संन्‍यास के बाद खबर आई कि विराट कोहली भी सफेद जर्सी उतार सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगा नए कप्‍तान के नाम का एलान 

    क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड विराट कोहली से संन्‍यास पर बात कर सकता है। इसके बाद 23 मई को एक बैठक होगी। इसमें इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का सिलेक्‍शन किया जा सकता है। बैठक के बाद बीसीसीआई की ओर से एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की जाएगी। इसमें नए टेस्‍ट कप्‍तान के नाम का एलान किया जा सकता है। अगले कुछ दिनों में भारत ए टीम का चयन होने की उम्मीद है जो इंग्लैंड का दौरा भी करेगी।

    विराट के अनुभव की जरूरत

    रोहित शर्मा के संन्‍यास के बाद अगले कुछ समय तक भारतीय टेस्‍ट टीम में विराट कोहली जैसा अनुभवी प्‍लेयर का होना जरूरी है। कोहली 7वें सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट खेलने वाले भारतीय प्‍लेयर हैं। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 123 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 210 पारियों में विराट ने 46.85 की औसत और 55.57 की स्‍ट्राइक रेट से 9230 रन बनाए हैं। टेस्‍ट में किंग कोहली ने 31 अर्धशतक के साथ ही 30 शतक भी जड़े हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 254 रन है। विराट टेस्‍ट में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। वह इस फॉर्मेट में 10000 रन से 770 रन दूर हैं।

    टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय

    • सचिन तेंदुलकर: 15921 रन
    • राहुल द्रविड़: 13265 रन
    • सुनील गावस्‍कर: 10122 रन
    • विराट कोहली: 9230 रन
    • वीवीएस लक्ष्‍मण: 8781 रन

    इंग्‍लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

    इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 28 मुकाबलों में 42.36 की औसत से 1991 रन ठोके हैं। इस दौरान विराट ने 5 शतक भी लगाए हैं। हालांकि, इंग्‍लैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड में विराट के आंकड़े ज्‍यादा खास नहीं हैं। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने इंग्‍लैंड में 15 टेस्‍ट खेले हैं और 33.65 की औसत से 976 रन बनाए हैं।

    विराट कोहली को टेस्‍ट में कप्‍तानी का अच्‍छा खासा अनुभव है। ऐसे में वह भारत के नए टेस्‍ट कप्‍तान के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। कोहली ने 68 टेस्‍ट में भारतीय टीम की कप्‍तानी की थी। इस दौरान भारतीय टीम ने 40 में जीत दर्ज की है। 17 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। 11 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्‍त हुए हैं।

    ये भी पढ़ें: Rohit Sharma की जगह कौन होगा भारत का टेस्ट कप्तान? दिग्‍गज क्रिकेटर ने बता दिया नाम