Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    END vs IND Test: बुमराह ने खुद को कप्तानी की रेस से किया बाहर? रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Sun, 11 May 2025 10:23 PM (IST)

    जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की दौड़ से बाहर होने का फैसला किया है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद से ही इस पद के लिए बुमराह का नाम सबसे आगे चल रहा था। स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह ने इसके पीछे अपनी फिटनेस का हवाला दिया है।

    Hero Image
    बुमराह ने टेस्ट कप्तानी से लिया अपना नाम वापस। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेने के बाद कप्तानी को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। रोहित के बाद बुमराह का नाम इस रेस में सबसे आगे था लेकिन, एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि तेज गेंदबाज ने कप्तानी की रेस से अपना नाम खुद वापस ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्काई स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है। बुमराह ने खुद को कप्तानी की दौड़ से बाहर करने का कारण यह बताया है कि वह कार्यभार प्रबंधन के कारण इंग्लैंड दौरे के दौरान सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते हैं।

    पीठ की चोट बनी है समस्या

    बुमराह इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लगने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए थे। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस पद के लिए सबसे आगे हैं।

    7 मई को रोहित ने लिया टेस्ट से संन्यास

    बता दें कि रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और कई लोगों का मानना ​​है कि बुमराह भारत के अगले कप्तान होंगे। तेज गेंदबाज ने टेस्ट में तीन बार भारत की कप्तानी की है, जिसमें से एक बार इंग्लैंड में और दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में।

    भारत का इंग्लैंड दौरा

    • पहला टेस्ट: शुक्रवार 20 जून-मंगलवार 24 जून - हेडिंग्ले
    • दूसरा टेस्ट: बुधवार 2 जुलाई-रविवार 6 जुलाई - एजबेस्टन
    • तीसरा टेस्ट: गुरुवार 10 जुलाई-सोमवार 14 जुलाई - लॉर्ड्स
    • चौथा टेस्ट: बुधवार 23 जुलाई-रविवार 27 जुलाई - एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
    • पांचवां टेस्ट: गुरुवार 31 जुलाई-सोमवार 4 अगस्त - ओवल

    बुमराह के नाम वापस लेने से गिल और पंत इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। साथ ही उनकी दावेदारी भी मजबूत हो गई है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल को कप्तान और पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिल सकती है।

    यह भी पढे़ं- कहां गए CSK कप्तान MS Dhoni? टी-शर्ट पर लिखा था खास संदेश; प्लेन का VIDEO वायरल

    यह भी पढे़ं- Shubhman Gill कैप्‍टेंसी के लिए पूरी तरह तैयार? टेस्‍ट में कप्‍तानी का अनुभव नहीं, विदेशी धरती पर खराब औसत!