Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2003 का बदला लेने के लिए जयपुर स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 6 दिन में तीसरी बार आया डरावना ई-मेल

    Updated: Tue, 13 May 2025 10:50 PM (IST)

    जयपुर के सावई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये बीते छह दिन में तीसरा मामला है। इससे पहले भी इस स्टेडियम को इस तरह की धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं। हालांकि ये अकेला स्टेडियम नहीं है जिसे इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले इंदौर और दिल्ली के स्टेडियमों को भी इस बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

    Hero Image
    जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी

    जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को छह दिन में तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार को यह धमकी राज्य खेल परिषद की आधिकारिक ईमेल पर प्राप्त हुई। मेल में एक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने स्टेडियम की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस धमकी भरी ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है। मंगलवार दोपहर को मिली ईमेल में लिखा था कि 2003 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए यह धमकी दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'IPL 2025 में बंद करो नाच, गाना', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने BCCI के सामने रख दी हैरान करने वाली बात, क्या फैसला लेगा भारतीय बोर्ड?

    एक करोड़ की मांग की

    आरोप है कि दो लोगों ने पीड़िता से दुष्कर्म किया और एक करोड़ रुपये की मांग की थी। खेल परिषद के सचिव राजेंद्र ¨सह सिसोदिया ने कहा कि यह तीसरी बार है जब स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले सोमवार को भी मेल के लिए जरिए इस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जयपुर के इस स्टेडियम को लगातार इस तरह के मेल आ रहे हैं और ये सिलसिल रुकता हुआ नहीं दिख रहा है।

    एमपीसीए, दिल्ली और कोलकाता को भी मिली धमकी

    जयपुर अकेला स्टेडियम नहीं है जिसे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ को भी होल्कर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला था। इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम को भी उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी इससे अछूता नहीं रहा है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: अब आईपीएल में नहीं लौटेंगे जोस बटलर और विल जैक्स! ECB ने लिया हैरान करने वाला फैसला