RR Vs CSK Pitch: गुवाहाटी की पिच पर टॉस जीतकर क्या चुनना होगा फायदेमंद? देखिए काम के आंकड़े
RR Vs CSK आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच 30 मार्च यानी रविवार को खेला जाना है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी इस मैच में भी रियान पराग करेंगे जबकि सीएसके की टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के पास ही हैं। राजस्थान की टीम की नजरें सीजन में अपनी पहली जीत पर हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Barsapara Cricket Stadium Pitch Report: राजस्थान रॉयल्स (RR) और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का 11वां मैच 30 मार्च को खेला जाएगा। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें मौजूदा सीजन में अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी।
सीएसके की टीम ने अभी तक एक मैच में जीत और एक में हार का सामना किया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत का खाता तक नहीं खोल पाई है। राजस्थान की टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड में जीत की तलाश में होगी। ऐसे में जानते हैं गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसा खेलेगी?
RR Vs CSK: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Guwahati Barsapara Stadium Pitch Report)
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को बड़े-बड़े शॉट्स जड़ते हुए देखा जाता है। पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकती है, क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करना भी आसान होता है।
गुवाहाटी के इस मैदान पर आईपीएल के 5 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 2 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करते हुए टीम ने 2 मैच ही जीते। टॉस हारकर मैच 3 बार जीते गए है।
यह भी पढ़ें: IPL Points Table 2025: CSK की हार से RCB ही नहीं इन 3 टीमों को बंपर फायदा, प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग
RR Vs CSK: क्या कहते है आंकड़े? (Guwahati IPL Stats)
- कुल खेले गए मैच- 5
- पहले बैटिंग करते हुए जीते- 2
- बाद में बैटिंग करते हुए जीते-2
- टॉस जीतकर जीते गए मैच- 1
- टॉस हारकर जीते गए मैच-3
- बेनतीजा- 1
- हाईएस्ट निजी स्कोर- 97* (क्विंटन डिकॉक- kkr बनाम राजस्थान रॉयल्स)
- बेस्ट बॉलिंग फिगर- 4/30
- सबसे बड़ा टीम स्कोर- 199/4 (राजस्थान रॉयल्स द्वारा बनाम दिल्ली कैपिटल्स)
CSK Vs RR Head-to-Head Record: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- खेले गए मैच कुल- 29
- सीएसके ने जीते- 16
- राजस्थान ने जीते- 13
- बेनतीजा- 0
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Orange & Purple Cap: 3 विकेट लेते ही नूर अहमद के सिर सजी पर्पल कैप, शार्दुल छूटे पीछे; किसके पास ऑरेंज कैप?
CSK Vs RR Playing 11 Predicted: सीएसके बनाम राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर:शुभम दुबे
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।