Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL Points Table 2025: CSK की हार से RCB ही नहीं इन 3 टीमों को बंपर फायदा, प्वाइंट्स टेबल में लगाई छलांग

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 09:49 AM (IST)

    आईपीएल 2025 के 8वें मैच में आरसीबी की टीम सीएसके को 50 रन से पीटा। आरसीबी की टीम की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत रही। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम 17 साल बाद सीएसके को उसी के घर में रौंदने में कामयाब हुई। आरसीबी की सीएसके पर जीत के बाद आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है।

    Hero Image
    RCB ने CSK को रौंदा, IPL Points Table में इन 3 टीमों को फायदा हुआ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Points Table Latest: रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 के 8वें मैच में सीएसके को 50 रन से पीटा। आरसीबी की टीम की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम 17 साल बाद सीएसके को उसी के घर में रौंदने में कामयाब हुई। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 196 रन का स्कोर खड़ा किया।

    इसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 146 ही रन बना सकी। आरसीबी के लिए हेजलवुड ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। आरसीबी की सीएसके पर मिली जीत के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला। सीएसके की हार से 3 टीमों को अंक तालिका में फायदा मिला।

    RCB ने CSK को रौंदा, IPL Points Table में इन 3 टीमों को फायदा हुआ

    पोजीशन- टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
    1. RCB 2 2 0 4 2.266
    2. LSG 2 1 1 2 0.963
    3. PBKS 1 1 0 2 0.550
    4. DC 1 1 0 2 0.371
    5. SRH 2 1 1 2 -0.128

    6. KKR

    2 1 1 2 -0.308
    7.CSK 2 1 1 2 -1.013
    8.MI 1 0 1 2 -0.493
    9.GT 1 0 1 2 -0.550
    10.RR 2 0 2 0 -1.882
    • CSK Vs RCB मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर आरसीबी की टीम ही विराजमान हैं। आरसीबी की टीम ने सीएसके पर मिली जीत के बाद 4 अंक हासिल किए और वह 2.266 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर मौजूद है।
    • CSK Vs RCB मैच के बाद अंक तालिका पर दूसरे नंबर पर LSG की टीम मौजूद है। तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम +0.550 के नेट रन रेट के साथ विराजमान है।
    • चौथे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहुंच गई है। सीएसके की हार के दिल्ली कैपिटल्स ,सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर की टीम को फायदा हुआ। तीनों टीमें अपने स्थान से एक स्थान ऊपर पहुंच गई है।
    • चौथे पर दिल्ली कैपिटल्स, पांचवें पर सनराइजर्स हैदराबाद और छठे पायदान पर केकेआर की टीम मौजूद है।
    • सीएसके की टीम हार के साथ 3 स्थान नीचे खिसक गई है। सीएसके की टीम 7वें पायदान पर -1.013 के नेट रन रेट के साथ मौजूद है।
    • आठवें नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम, 9वें पर गुजरात टाइटंस और 10वें पायदान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK की हार के ये रहे 5 मुजरिम, जिनकी वजह से Dhoni के घर में जीत गई RCB

    comedy show banner