Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: CSK की हार के ये रहे 5 मुजरिम, जिनकी वजह से Dhoni के घर में जीत गई RCB

    RCB की टीम ने 17 साल बाद चेपॉक में सीएसके के खिलाफ इतिहास रचा। आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 के 7वें मैच में सीएसके को 50 रन से हराया। ये 17 साल बाद रहा जब आरसीबी ने सीएसके को उसी के घर में रौंदा। इससे पहले आरसीबी ने चेपॉक में आखिरी जीत 2008 में दर्ज की थी। आइए जानते हैं सीएसेक की हार के कारण।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 29 Mar 2025 08:39 AM (IST)
    Hero Image
    RCB के खिलाफ मैच में CSK की हार का विलेन कौन?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। RCB Vs CSK Match: आईपीएल 2025 के 8वें मैच में सीएसके की टीम का सामना आरसीबी से हुआ। चेपॉक में आरसीबी की टीम ने इस मैच में सीएसके को बुरी तरह रौंद दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम ने 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जवाब में सीएसके की टीम 146 रन बना सकी और आरसीबी की टीम ने मैच 50 रन से अपने नाम किया।इस मैच में आरसीबी की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन सीएसके के लिए उसी टीम के कुछ खिलाड़ी विलेन साबित हुए। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।

    RCB के खिलाफ मैच में CSK की हार का विलेन कौन?

    rcb vs csk highlights

    1. MS Dhoni का नंबर-9 पर बैटिंग करने वाला फैसला समझ से परे

    सीएसके की हार में एमएस धोनी (MS Dhoni Batting No. 9) को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, क्योंकि जीत के लिए सीएसके को 13 के ज्यादा के रन रेट की जरूरत थी, लेकिन धोनी बैटिंग करने के लिए नंबर 9 पर उतरे। ये देखकर हर कोई हैरान रह गया कि उन्होंने खुद से पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को बैटिंग के लिए भेजा। धोनी नंबर 9 पर आए और 16 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

    2. सीएसके की खराब शुरुआत रही

    आरसीबी (RCB) के खिलाफ सीएसके (CSK) की टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी 3 गेंद का सामना करते हुए 5 रन बनाकर चलते बने।

    फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आए, जिन से बड़ी पारी की हर किसी को आस थी, लेकिन 4 गेंद का सामना करने के बावजूद वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। दीपक हुड्डा महज 4 रन बनाकर चलते बने। सैम करन के बल्ले से 8 रन निकले। शिवम दुबे 15 गेंदों पर 19 रन बना सके। जडेजा ने 25 रन बनाए। वहीं, अश्विन 11 रन बनाकर आउट हुए।

    यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: 'नहीं पता कि यह कैसे हुआ,' घर में करारी शिकस्त के बाद भावुक हुए ऋतुराज गायकवाड़? पिच को लेकर कही यह बात

    3. आर अश्विन से 2 ओवर कराए

    सीएसके के टर्निंग ट्रैक पर आर अश्विन (R Ashwin) को मैच में सिर्फ 2 ओवर बॉलिंग करने का मौका दिया गया, जिसमें उन्होंने 22 रन लुटाए। उनके हाथ एक सफलता लगी। वहीं, बैटिंग में अश्विन 8 गेंद पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

    4. कप्तान गायकवाड़ खाता तक नहीं खोल पाए

    आरसीबी के खिलाफ महामुकाबले में सीएसके की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ फ्लॉप नजर आए।वह 4 गेंद का सामना करने के बाद शून्य पर आउट हो गए। मैच में गायकवाड़ के विकेट गिरने के बाद सीएसके की टीम ने मोमेंटम गंवा दिया और विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

    5. खराब फील्डिंग

    आरसीबी की टीम ने सीएसके (CSK Fielding) के खिलाफ 51 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्हें तीन बार जीवनदान मिला। सबसे आसान कैच दीपक हुड्डा ने जडेजा के ओवर में छोड़ा था। पाटीदार की पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। फिर टिम डेविड ने 8 गेंद में 22 रन की मदद से आरसीबी ने सीएसके के खिलाफ 196 रन बनाए।