Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSK vs RCB: 'नहीं पता कि यह कैसे हुआ,' घर में करारी शिकस्त के बाद भावुक हुए ऋतुराज गायकवाड़? पिच को लेकर कही यह बात

    चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी ने 17 साल बाद चेपॉक में हरा दिया। इस हार के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी निराश हैं। उन्होंने टीम की हार बाद वो कारण बताए हैं जिनके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा कि टीम को इसे भूलकर आगे बढ़ने की जरूरत है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 28 Mar 2025 11:51 PM (IST)
    Hero Image
    ऋतुराज गायकवाड़ ने हार के बाद बताए कारण

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शुक्रवार को वो कर दिखाया जो इंडियन प्रीमियर लीग में 17 साल से नहीं हुआ था। आरसीबी ने लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने 17 साल बाद आईपीएल में चेन्नई को उसके घर में मात दी है। उससे पहले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आरसीबी ने 2008 में ये काम किया था। चेन्नई की इस हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी टूट गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 196 रन बनाए। चेन्नई की टीम पूरे 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। ये इस सीजन चेन्नई की पहली हार है। टीम के कप्तान गायकवाड़ ने हार का कारण बताया है।

    यह भी पढ़ें- 6155 दिन का सूखा RCB ने किया खत्‍म, चेपॉक में नहीं चला ऋतु का राज; घर पर चेन्‍नई की सबसे बड़ी हार

    निराश हो गए गायकवाड़

    मैच के बाद गायकवाड़ काफी निराश दिखे। उन्होंने टीम की फील्डिंग को भी दोष दिया। चेन्नई के फील्डरों ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के तीन कैच छोड़े थे और वह निर्णायक 51 रन बनाने में सफल रहे। मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि इस विकेट पर 170 रनों का स्कोर पार स्कोर था। बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। खराब फील्डिंग ने हमें नुकसान पहुंचाया। जब आप 170 रन चेज करते हैं तो आपके पास समय होता है, लेकिन जब 20 रन ज्यादा होते हैं तो आपको पावरप्ले में अलग बैटिंग करनी होती है। ऐसा आज हुआ नहीं।"

    गायकवाड़ ने पिच को लेकर कहा, "पिच धीमी होती चली गई। गेंद रुककर आ रही थी। नई गेंद पिच पर रुक रही थी। मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ। राहुल त्रिपाठी ने अपने शॉट खेले, मैंने अपने शॉट खेले। कई बार ये काम करते हैं और कई बार नहीं करते हैं। हम ज्यादा बड़े अंतर से नहीं हारे।"

    भुलानी होगी हार

    गायकवाड़ ने कहा कि टीम को अपना अगला मैच गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। उन्होंने कहा कि टीम को अब मानिसक तौर पर इस हार को भूलना होगा। उन्होंने कहा, "गुवाहाटी में अभी समय है। हमें अब मानसिक तौर पर तैयार होना होगा। हमें देखना होगा कि हम कहां सुधार कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है।"

    यह भी पढे़ं- Virat Kohli के सामने नहीं चला माही मैजिक, फेल हुआ धोनी रिव्‍यू सिस्‍टम; गेंदबाज ने तो मना लिया था विकेट का जश्‍न