Virat Kohli के सामने नहीं चला माही मैजिक, फेल हुआ धोनी रिव्यू सिस्टम; गेंदबाज ने तो मना लिया था विकेट का जश्न
CSK vs RCB इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हो रही है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट मैदान पर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 8वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हो रही है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट मैदान पर आए।
चेन्नई की ओर से तीसरा ओवर खलील अहमद ने किया। ओवर की पहली गेंद सीधे विराट कोहली के पैड पर जाकर लगी। इसके बाद खलील ने अंपायर के फैसले का इंतजार तक नहीं किया और विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया। खलील को लग रहा था कि विराट कोहली LBW आउट हो गए हैं। हालांकि, अंपायर ने विराट कोहली को नॉट आउट दिया।
Let's laugh at Khaleel Ahmed as he thought he got Virat Kohli's wicket 🤣🤣🤣🤣#CSKvRCB #CSKvsRCB pic.twitter.com/VzrtwE99vk
— Akshat Om (@AkshatOM10) March 28, 2025
इस पर धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को रिव्यू लेने के लिए इशारा किया। अब तो सबको लगने लगा था कि धोनी रिव्यू सिस्टम के चलते विराट कोहली का आउट होना तय है। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने हाथों से टी बनाकर रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने चेक किया तो गेंद लाइन पर पिच नहीं हुई थी। तीसरे अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। इस तरह चेन्नई ने रिव्यू ते गंवाया ही साथ ही धोनी रिव्यू सिस्टम भी फेल हो गया।
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। फिल साल्ट और विराट कोहली के बीच 45 रनों की पार्टनरशिप हुई। नूर अहमद ने इस साझेदारी को तोड़ा। धोनी ने विकेट के पीछे फिल सॉल्ट को स्टंपिंग आउट किया। सॉल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने 27 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: चेन्नई में लौट आया धोनी का चहेता गेंदबाज, बेंगलुरु ने भी किया बड़ा बदलाव; भारतीय दिग्गज को दिया मौका
रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे विराट कोहली को नूर अहमद ने अपने जाल में फंसाया। विराट ने 30 गेंदों का सामना किया और 31 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 10 रन बनाए। विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 6 गेंदों पर 12 रन ठोके। कप्तान रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 32 गेंदों पर 51 रन ठोके। क्रुणाल पांड्या का खाता तक नहीं खुला। टिम डेविड 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।