Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Orange & Purple Cap: 3 विकेट लेते ही नूर अहमद के सिर सजी पर्पल कैप, शार्दुल छूटे पीछे; किसके पास ऑरेंज कैप?

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 10:28 AM (IST)

    IPL 2025 Orange Purple Cap Holder Updated आईपीएल के 18वें सीजन के 8 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान एक शतक भी लग चुका है। कई खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े हैं जबकि गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन अब तक दिखाया है। ऐसे में जान लीजिए कि ऑरेंज कैप किसके सिर पर है और पर्पल कैप होल्डर कौन है।

    Hero Image
    IPL 2025 Orange & Pruple Cap Holder: किसके सिर सजी है ऑरेंज-पर्पल कैप?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Orange & Purple Cap Holder: आईपीएल 2025 में अभी तक 8 मैच खेले जा चुके है, जिसमें अब कर एक शतक निकला है। वह शतक ईशान किशन के बल्ले से निकला है। बीते दिन यानी 28 मार्च को सीएसके बनाम आरसीबी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने सीएसके को 50 रन से मात दी। इस मैच के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर कौन रहे, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Orange Cap Holder: किसके सिर सजी है ऑरेंज कैप?

    प्लेयर मैच इनिंग रन हाईएस्ट स्कोर
    1. निकोलस पूरन (LSG) 2 2 145 75
    2. मिचेल मार्श (LSG) 2 2 124 72
    3. ट्रेविस हेड (SRH) 2 2 114 67
    4. ईशान किशन (SRH) 2 2 106 106*
    5. रचिन रवींद्र (CSK) 2 2 106 65*

    आईपीएल 2025 के 8वें मैच के बाद ऑरेंज कैप निकोलस पूरन (Nicholas Pooran Orange Cap Holder) के सिर सजी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में अब तक 2 मैच खेले है, जिसमें उनके बल्ले से 145 रन निकले। उनका इस दौरान उच्चतम स्कोर 75 का रहा। उनके बल्ले से 2 बार अर्धशतकीय पारी निकली है।

    ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ के मिचेल मार्श है, जिन्होंने अब तक 2 मैच खेलते हुए 124 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने 114 रन बनाए हैं। ईशान किशन का नाम चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में पहला शतक लगाया।

    IPL 2025 Purple Cap Holder: नूर अहमद ने शार्दुल से छीनी पर्पल कैप

    प्लेयर मैच इनिंग विकेट बेस्ट बॉलिंग फिगर
    1. नूर अहमद (CSK) 2 2 7 4/18
    2. शार्दुल ठाकुर (LSG) 2 2 6 4/34
    3. जोश हेजलवुड (RCB) 2 2 5 3/21
    4.खलील अहमद (CSK) 2 2 4

    3/29

    5. साई किशोर (GT) 1 1 3 3/30

    आईपीएल 2025 के 8वें मैच में सीएसके के गेंदबाज नूर अहमद (Noor Ahmad Purple Cap Holder) ने आरसीबी की टीम के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। नूर अहमद ने आरसीबी के ओपनर फिल साल्ट को 32 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। धोनी ने चीते जैसी फुर्ती से स्टंपिंग की। नूर ने विराट कोहली को निजी स्कोर 31 रन पर चलता किया।

    इसके बाद उन्होंने लियाम लिविंगस्टन को अपना शिकार बनाया। इस तरह आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लेते ही नूर अहमद ने पर्पल कैप अपने नाम की। नूर अहमद ने शार्दुल ठाकुर से पर्पल कैप छीन ली।