KKR Vs RR Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे ‘ताडंव’ या गेंदबाजों की होगी मौज? जानिए ईडन गार्डन्स की पिच का हाल
KKR Vs RR Eden Gardens Pitch Report आईपीएल 2025 का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज खेला जाना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 330 बजे से खेला जाना है। केकेआर की टीम का लक्ष्य जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना होगा। ऐसे में जानते हैं ईडन गार्डन्स की पिच कैसा खेलेगी?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR Vs RR Pitch: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को आज डबल हेडर का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे (KKR) और संजू सैमसन (RR) आमने सामने होंगे।
केकेआर की टीम ने मौजूदा सीजन में अब तक 10 मैच में से 4 मैच में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका पर सातवें पायदान पर है। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम ने 11 में से केवल तीन मैच जीते है और वह प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर मौजूद है।
अब दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज खेला जाना है। चलिए जानते हैं ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच कैसी रहने वाली है और यहां का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है।
KKR Vs RR: कैसा खेलेगी Eden Gardens की Pitch?
अगर बात करें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Pitch Report of Eden Garden Kolkata) की पिच की तो वह बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, लेकिन यहां गेंदबाजों को भी अच्छा फायदा मिल सकता है। टर्न देखने को मिल सकता है और स्पिनर्स को अधिक मदद मिलने की उम्मीदें हैं। बल्लेबाजों को पॉवरप्ले में रनों का अंबार लगाते हुए भी देखा जा सकता है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 200 से कम का स्कोर बनाया तो लक्ष्य का पीछा करना बहुत आसान हो जाएगा। यह मुकाबला दिन में खेला जा रहा है तो ओस का कोई फैक्टर नहीं होगा, लेकिन यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी।
ईडन गार्डन्स पर आईपीएल रिकॉर्ड (Eden Gardens IPL Stats)
- कुल मैच- 98
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते- 41
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते- 56
- टॉस जीतने वाली टीम जीती- 50
- टॉस हारने वाली टीम जीती- 47
- बेनतीजा- 1
- ईडन गार्डन्स पर सबसे बड़ा टोटल- 262/2(PBKS ने KKR के खिलाफ बनाया- साल 2024)
- ईडन गार्डन्स पर सबसे छोटा टोटल- 49 (RCB ने KKR के खिलाफ बनाया- साल 2017)
- सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर- 112* (रजत पाटीदार ने RCB के लिए LSG के खिलाफ बनाया- साल 2022)
- पहली पारी का औसतन स्कोर- 165
अगर बात करें आकंड़ों की तो ईडन गार्डन्स के मैदान पर कुल 98 आईपीएल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 41 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच में जीत हासिल की। टॉस जीतने वाली टीम ने मैच 50 बार जीते, जबकि टॉस हारने वाली टीम ने 47 बार मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Playoffs Race: नंबर-1 पर कौन? इन टीमों के बीच तगड़ी जंग जारी; CSK-RR के बाद अब किसका टूटेगा सपना?
KKR Vs RR Head to Head Records: आमने-सामने कितनी बार
- कुल मैच खेले गए- 30
- कोलकाता ने जीते- 15
- राजस्थान ने जीते- 14
- बेनतीजा-1
- टाई-0
- ईडन गार्डन्स में KKK-RR के बीच खेले गए मैच- 10
- ईडन गार्डन्स में केकेआर ने जीते- 6
- ईडन गार्डन्स में राजस्थान ने जीते-4
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।