IPL 2025 Playoffs Race: नंबर-1 पर कौन? इन टीमों के बीच तगड़ी जंग जारी; CSK-RR के बाद अब किसका टूटेगा सपना?
IPL 2025 Playoffs Race आईपीएल 2025 की लीग स्टेज में 19 मुकाबले अब बाकी रहते है और अब प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है। दो फ्रेंचाइजी सीएसके और राजस्थान का सफर समाप्त हो चुका है। अब 8 टीमों के बीच टॉप-4 में पहुंचने की तगड़ी जंग जारी है। आइए जानते हैं कौन-सी टीम अंक तालिका पर किस स्थान पर मौजूद है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Playoffs Race: आईपीएल 2025 की लीग स्टेज में 19 मुकाबले अब बाकी रहते है और अब प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है। दो फ्रेंचाइजी सीएसके और राजस्थान का सफर समाप्त हो चुका है। अब 8 टीमों के बीच टॉप-4 में पहुंचने की तगड़ी जंग जारी है।
शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद को 38 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के साथ ही हैदराबाद की टीम लगभग आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है, जबकि गुजरात ने प्लेऑफ के लिए मजबूत कदम बढ़ाया। ऐसे में जानते हैं कौन-सी टीम किस पोजीशन पर है और वह कैसे प्लेऑफ का टिकट कटा सकती है।
IPL 2025 Playoffs Qualification Scenarios
1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
कितने मैच बाकी-3 (बनाम गुजरात टाइटंस, बनाम पंजाब किंग्स, बनाम दिल्ली कैपिटल्स)
मुंबई की टीम मौजूदा समय में अंक तालिका पर नंबर-1 पर मौजूद है। मुंबई की टीम को अब बाकी बचे हुए मैच में से कम से केम दो मैच जीतने होंगे। अभी उसके पास 14 अंक है और वह 11 में से 7 मैच में जीत हासिल कर चुकी है, लेकिन गुजरात और आरसीबी की टीमें भी इतने अंक और इतनी जीत के साथ मौजूद है। अब मुंबई को अगर क्वालीफाई करना है तो कम से क 6 अंक हासिल करने की जरूरत होगी।
2. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)
कितने मैच बाकी- 4 मैच ( बनाम मुंबई, बनाम दिल्ली, बनाम लखनऊ, बनाम सीएसके)
गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। गुजरात की टीम अपने बाकी बचे मैच में जीत हासिल कर 20 अंक हासिल करना चाहेगी। अगर गुजरात की टीम अपने लगातार बाकी बचे 4 मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह नंबर-1 पोजीशन और 22 अंक हासिल कर लेगी। मुंबई की तरह गुजरात को सिर्फ कम से कम दो जीत की जरूरत है ताकि वह प्लेऑफ का टिकट कटा सके।
यह भी पढ़ें: GT Vs SRH: Shubman Gill ने Abhishek Sharma को मारी लात! VIDEO ने मचाई तबाही; जानें क्या है पूरा मामला
3. आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru)
कितने मैच बचे- 4 मैच (बनाम सीएसके, बनाम लखनऊ, बनाम हैदराबाद, बनाम कोलकाता)
आरसीबी की टीम के अब कोई मुकाबले मुंबई और गुजरात के खिलाफ नहीं बचे। आरसीबी की टीम को अपने लीग स्टेज में अभी 4 मैच खेलने है, जिसमें से तीन मैच उसे होम ग्राउंड में खेलने है। आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे, ताकि उसका अंक 18 हो जाए।
4. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
कितने मैच बाकी- 4 मैच (बनाम लखनऊ, बनाम दिल्ली, बनाम मुंबई, बनाम राजस्थान)
पंजाब किंग्स की टीम को लीग स्टेज में अभी 4 मैच खेलने है, जिसमें उनका सामना लखनऊ, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स से होना है। पंजाब की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी मैच में से दो मैच कम से कम जीतने होंगे।
5. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
कितने मैच बाकी- 4 ( बनाम हैदराबाद, बनाम पंजाब, बनाम गुजरात, बनाम मुंबई)
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आगामी मैचों में टॉप-4 की टीमों से सामना है। दिल्ली की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम तीन मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं 20 अंक के लिए उसे अपने बचे हुए चारों मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें: GT Vs SRH: 'मैं भी गुनहगार हूं...', कप्तान Pat Cummins हुए हताश, हार के बाद गिना डाली अपनी टीम की गलतियां
6. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
कितने मैच बाकी- 4 (बनाम पंजाब, बनाम आरसीबी, बनाम गुजरात, बनाम हैदराबाद)
लखनऊ की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे हुए चारों मैच में जीत हासिल करनी होगी। 18 अंक के हासिल करने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ की टीम को दूसरी टीमों पर भी निर्भर करना होगा।
7. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
कितने मैच बाकी- 4 (बनाम राजस्थान, बनाम सीएसके, बनाम हैदराबाद, बनाम आरसीबी)
केकेआर की टीम के अब लीग स्टेज में टॉप-2 टीम मुंबई और गुजरात के खिलाफ कोई मैच नहीं बचे। केकेआर की टीम अपने बाकी 4 बचे हुए मैच को जीतने के बाद भी 17 अंक हासिल कर पाएगी। केकेआर को इस पर निर्भर रहना होगा कि आरसीबी, पंजाब, लखनऊ की टीम अपने बाकी बचे मैच में दो से ज्यादा मैच ना जीते। तब जाकर केकेआर की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का मिशन पूरा हो पाएगा।
8. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
कितने मैच बाकी- 4 (बनाम दिल्ली, बनाम केकेआर, बनाम आरसीबी, बनाम लखनऊ)
पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम मौजूदा समय में अंक तालिका पर 9वें स्थान पर है और उसे अभी 4 मैच और खेलने है, जिसमें जीत हासिल कर वह 14 अंक तक पहुंच सकती है। हैदराबाद की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बेहद कम है। उसे दूसरी टीम के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।