GT Vs SRH: Shubman Gill ने Abhishek Sharma को मारी लात! VIDEO ने मचाई तबाही; जानें क्या है पूरा मामला
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में सुर्खियों में रहे। उन्होंने मैच में बल्ले से 76 रन की पारी खेली। मैच के दौरान दो बार अंपायर से भिड़ते नजर आए। एक बार खुद के रन आउट होने के बाद वह अंपायर से बहस करते दिखे और दूसरी बार अभिषेक शर्मा को लेकर अंपायर के DRS फैसले से नाखुश होकर वह गुस्से में दिखे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। गुजरात ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में हैदराबाद को जीत के लिए 225 रन का टारगेट मिला था, लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट पर टीम 186 रन ही बना सकी। इस मैच में अंपायर्स के फैसले पर विवाद देखने को मिला, जहां गुजरात के कप्तान शुभमन गिल बीच मैदान अंपायर से बहस करते हुए नजर आए।
Abhishek Sharma को मारी लात!
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH Vs GT) के बीच खेले गए मैच में दो मौकों पर शुभमन गिल (Shubman Gill Fight With Umpire) ने अंपायर से बहस की। पहली बार खुद जब वह रन आउट हुए। 76 रन के निजी स्कोर पर थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया और वह इस सीजन के अपने पहले शतक से चूकने के कारण अपना आपा खो बैठे।
वहीं दूसरी बार 14वें ओवर में उन्होंने अंपायर से बहस की। अभिषेक के खिलाफ थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर गिल नाराज नजर आए और अंपायर से बहस करने लगे। इस दौरान गिल को गुस्से में देख अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) खुद बीच में आए और उन्हें शांत कराने लगे।
इस बीच अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गिल अंपायर से बहस करने के बाद बीच मैदान अभिषेक शर्मा को लात मारते दिखे। हालांकि, ये दो दोस्तों के बीच मस्ती और प्यार भले पल हैं।
यह भी पढ़ें: GT vs SRH: Shubman Gill ने अंपायर से हुई बहस पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बीच मैदान खो बैठे थे अपना आपा
A heated words Between Gujarat Titans Captain Shubman Gill & Umpire at Ahmedabad..!!!
- Rashid Khan & Abhishek Sharma says cool down..!!!
— MANU. (@IMManu_18) May 2, 2025
बता दें कि दोनों अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए एक साथ खेल चुके हैं और दोनों डॉमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब के लिए क्रिकेट खेलते हैँ। के बाद उन्होंने अभिषेक को लात भी मारी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
IPL Points Table का ताजा हाल
सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। गुजरात की टीम ने अब तक 10 मैच खेलते हुए 7 में जीत, जबकि तीन मैच में हार का सामना किया। वहीं, 10 में से 7 मैच गंवाने के बाद हैदराबाद की टीम 9वें पायदान पर है। टॉप पर मुंबई की टीम 11 में से 7 मैच जीतने के बाद 14 अंक के साथ मौजूद है। आरसीबी की टीम तीसरे स्थान पर 14 अंक के साथ ही मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।