Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR Vs GT Pitch Report: ईडन गार्डन्स में बल्लेबाज करेंगे धमाका या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, कैसी होगी पिच?

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 05:00 AM (IST)

    Eden Gardens Pitch Report आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। गुजरात ने अब तक 7 मैच में से 5 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात का अब सामना आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है। यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में 21 अप्रैल को खेला जाना है।

    Hero Image
    KKR Vs GT: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच?(Eden Gardens Pitch Report)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। KKR Vs GT Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। गुजरात ने अब तक 7 मैच में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात का अब सामना आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में 21 अप्रैल को खेला जाना है। ऐसे में इस मैच से पहले जानते हैं ईडन गार्डन्स की पिच के बारे में।

    KKR Vs GT: कैसा खेलेगी ईडन गार्डन्स की पिच?(Eden Gardens Pitch Report)

    अगर बात करें  कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Pitch Report Today) की पिच की तो बता दें कि यहां पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छे से लगती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। बल्लेबाजों को मैदान पर खूब रन बटोरते हुए देखा जाता है। यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है।

    इस मैदान का औसत स्कोर 180 रन है। इस मैदान पर कुल 96 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 40 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच जीते। यानी टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करती है।

    यह भी पढ़ें: Shubman Gill Fined: जीत के बाद गुजरात को लगा झटका, कप्तान शुभमन गिल पर BCCI ने ठोका जुर्माना; जानिए वजह

    KKR Vs GT: क्या कहते हैं आकंड़े? (Eden Gardens IPL Stats)

    • कुल मैच खेले गए- 96
    • पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच-40
    • बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 56
    • टॉस जीतकर मैच जीते- 50
    • टॉस हारकर मैच जीते- 46
    • बेनतीजा- 0
    • पहला मैच कब खेला गया- 20 अप्रैल 2008
    • आखिरी मैच कब खेला गया- 22 मार्च 2025
    • सबसे ज्यादा रन किसने बनाए-रजत पाटीदार (RCB-112* रन बनाम LSG)- 2022
    • सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए- सुनील नरेन (केकेआर- 5/19 बनाम PBKS)-2012

    KKR Vs GT Head-to-Head Record IPL

    • कुल मैच खेले गए- 3
    • केकेआर ने जीते- 1
    • गुजरात ने जीते- 2
    • बेनतीजा-0

    KKR Vs GT Full Squads: केकेआर-गुजरात का पूरा स्क्वॉड

    कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकरिया।

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत