Shubman Gill Fined: जीत के बाद गुजरात को लगा झटका, कप्तान शुभमन गिल पर BCCI ने ठोका जुर्माना; जानिए वजह
Shubman Gill Fined IPL 2025 गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। इस सीजन में टीम ने अब तक 10 अंक हासिल किए है और बेहतर रन रेट के चलते उनकी टीम अंक तालिका पर पहले स्थान पर पहुंच गई है। रविवार को गुजरात टाइटंस ने दिल्ली को 7 विकेट से मात दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill Fined: आईपीएल 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में जीत के बाद गुजरात की टीम को झटका लगा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। यह फाइन उन पर उनकी टीम के स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया है। यह इस सीजन में गुजरात का पहला ओवर रेट उल्लंघन था, जो आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत आता है।
Shubman Gill पर BCCI ने ठोका 12 लाख रुपये का जुर्माना, वजह जानिए
दरअसल,आईपीएल की आधिकारिक विज्ञप्ति केअनुसार,
"गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच 35 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत उनकी टीम का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया।"
DC Vs GT: गुजरात ने अपने घर में दिल्ली को पीटा
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 के अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए आपस में भिड़ी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का स्कोर खड़ा किया।
जोस बटलर (97*) की अद्भुत पारी ने इसे लक्ष्य को आसान बना दिया। बटलर की पारी से गुजरात ने न सिर्फ चार गेंद शेष रहते सात विकेट से मैच जीता, बल्कि टीम को शीर्ष स्थान हासिल कराया। ये पहली बार हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स 200 से ज्यादा का स्कोर का बचाव करते हुए हारी है। इससे पहले उसने 200 से ज्यादा के स्कोर का बचाव करते हुए 13 मैच जीते थे।
यह भी पढ़ें: GT vs DC: कब होगी गुजरात टाइटन्स में रबाडा की वापसी? शुभमन गिल ने कर दिया खुलासा
मैच में दिल्ली की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। कप्तान अक्षर ने सबसे ज्यादा 39 रन तो आशुतोष ने 37 रनों की पारी खेली। दिल्ली के समय 230 के आसपास पहुंची दिख रही थी, लेकिन अंत में गुजरात के गेंदबाजों ने जल्दी विकेट लेकर उसे 203 रन पर रोक दिया। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।