Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs DC: कब होगी गुजरात टाइटन्स में रबाडा की वापसी? शुभमन गिल ने कर दिया खुलासा

    गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के लिए गुजरात के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा उपलब्ध नहीं हैं। रबाडा कुछ दिनों पहले ही निजी कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि गिल ने दिल्ली के खिलाफ टॉस के दौरान रबाडा को लेकर जानकारी दी है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली के खिलाफ टॉस के दौरान गिल और आशीष नेहरा। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स को इस सीजन तेज गेंदबाजी की कमी खल रही है। इसका कारण है कि कगिसो रबाडा अभी भी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। हालांकि, वह टीम के साथ कब से जुड़ सकते हैं, इसको लेकर शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट दिया है। गिल ने बताया कि रबाडा कब टीम के साथ जुड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीएल 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित है। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान रवि शास्त्री ने पूछा कि रबाडा कि कब वापसी होगी तो गिल ने कहा कि 10 दिन बाद वह टीम से जुड़ सकते हैं।

    '10 या उससे भी कम समय'

    गिल ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मौसम बहुत गर्म है। विकेट बहुत अच्छा लग रहा है। पिच पर घास दिख रही है। चीजें अच्छी चल रही हैं। हम अतीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचते। यह दिन पर अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में है। टीम को एकजुट होने में कुछ हफ्ते लगते हैं। हम उसी टीम के साथ जा रहे हैं। उम्मीद है कि रबाडा 10 दिन या उससे भी कम समय में वापस आ जाएगा।

    बता दें कि कगिसो रबाडा कुछ दिनों पहले निजी कारणों का हवाला देकर स्वदेश लौट गए थे और तब से अब तक टीम से नहीं जुड़ सके हैं। हालांकि, गिल ने दिल्ली के खिलाफ टॉस के दौरान रबाडा को लेकर जानकारी दी। इस सीजन रबाडा ने गुजरात के लिए पहले दो मैच खेले। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 41 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया।

    गुजरात ने नहीं बदली प्लेइंग इलेवन

    इसके बाद मुंबई के खिलाफ उन्होंने 42 रन खर्च किए और महज एक ही विकेट हासिल किया। इसके बाद से रबाडा टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो सके। उनके वापस लौटने से गुजरात की तेज गेंदबाजी आक्रमण को धार मिलेगी। गौरतलब हो कि गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। गिल ने टीम के खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

    गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा।

    इम्पैक्ट प्लेयरः शेरफाने रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, करीम जनत।