LSG vs PBKS: 'पंजाब के क्यूरेटर ने बनाई लखनऊ की पिच', हार के बाद जहीर खान ने रोया रोना, खिलाड़ियों की गलती को किया नजरअंदाज
लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने घर में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस हार में पंजाब की शानदार बैटिंग और लखनऊ के कमजोर खेल कारण था लेकिन लखनऊ के मेंटर ने जहीर खान ने तो खिलाड़ियों की गलती को एक तरह से नजरअंदाज करते हुए पिच क्यूरेटर पर हार की ठीकरा फोड़ दिया और उनकी गलती बता दी।

लखनऊ, पीटीआई : पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर जहीर खान ने हार का दोष पिच क्यूरेटरों पर मढ़ा है। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने आठ विकेट से यह मैच जीता था।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जहीर ने कहा, जो मुझे थोड़ा निराश करता है वह है कि यह लखनऊ का घरेलू मुकाबला था और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपने देखा है कि कैसे टीमें घरेलू मैदान का लाभ उठाने की कोशिश करती हैं, लेकिन उस दृष्टिकोण से मुझे यहां लगता है कि क्यूरेटर ने यह सोचा ही नहीं कि यह मैच लखनऊ का होम गेम है। शायद मुझे लगता है कि जैसे पंजाब के क्यूरेटर ने यह पिच बनाई थी।"
यह भी पढ़ें- LSG vs PBKS: ऋषभ पंत के जख्मों पर लगा 'पंजाबी तड़का', मुहं छिपाते फिर रहे होंगे लखनऊ के कप्तान
अभी छह मैच और खेलने हैं- जहीर
जहीर ने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे हम समझ लेंगे। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए नया सेटअप है, लेकिन मुझे लगता है कि यह पहला और अंतिम मैच होगा क्योंकि आप लखनऊ के प्रशंसकों को निराश कर रहे हैं। वह पहले होम गेम में टीम को जीतते देखने के लिए आए थे। हम स्वीकार करते हैं कि हम मैच हार गए, लेकिन हमें आगे यह देखना होगा क्योंकि अभी हमें यहां छह मैच और खेलने हैं।"
ये लखनऊ की तीसरे मैच था जिसमें सो दो में उसे हार मिली है। दिल्ली के खिलाफ मैच में लखनऊ जीतती हुई दिख रही थी, लेकिन फिर आशुतोष शर्मा की पारी ने सारा पासा पलट दिया और टीम मैच हार गई। सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान को इस टीम ने रोका, लेकिन पंजाब के खिलाफ फिर ये टीम हर गई।
पंत की आलोचना
इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। पंजाब ने टारगेट दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसके लिए प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाए। पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की आलोचना हो रही है। उनकी कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। पंत कप्तान के अलावा बल्लेबाजी में भी फेल हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।