Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs PBKS: काली पट्टी बांधकर उतरे पंजाब और कोलकाता के खिलाड़ी, ये है वजह

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 10:37 PM (IST)

    पंजाब और कोलकाता के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। सभी के मन में सवाल है कि ऐसा क्यों? दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इसके जरिए पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी है।

    Hero Image
    पंजाब और कोलकाता के खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब किंग्स की मेजबानी करने उतरी। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम है। जब ये इन दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उनके बाजुओं पर काली पट्टी बंधी हुई थी। ये देख सभी के मन में सवाल है कि ऐसा क्यों?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमतौर पर मैच में खिलाड़ी काली पट्टी किसी पूर्व खिलाड़ी के निधन, साथी खिलाड़ी के परिवार वालों के निधन या फिर देश की किसी बड़ी शख्सियत के निधन पर बांधते हैं, लेकिन देश में किसी बड़ी घटना को लेकर शोक व्यक्त करने पर भी ऐसा किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS: बारिश और तूफान ने रोका मुकाबला, जानें मैच नहीं हुआ तो कैसे निकलेगा नतीजा

    पहलगाम अटैक पीड़ितों को दी श्रृद्धांजलि

    22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम की बैसरना घाटी में आंतकवादियों ने हमला कर दिया था और वहां मौजूद पर्यटकों को मार दिया था। पूरा देश इस अटैक से सन्न रह गया था क्योंकि पहले कभी पर्यटकों को इस तरह से निशाना नहीं बनाया गया था। इस अटैक में 26 लोगों की जान गई थी। बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों ने इस हमले के बाद हुए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में एक मिनट का मौन रखा था और उस मैच में डीजे भी बंद कर दिया था।

    आज के मैच में भी कोलकाता और पंजाब के खिलाड़ी इस घटना पर शोक जताने और मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर उतरे हैं।

    पूरे देश में गुस्सा

    इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है। माना जा रहा है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। ऐसे में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज न खेलने की बात पर अड़ा रहेगा। वहीं ये भी खबर आई थी की बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा है कि वह अपने टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ अपनी सभी क्रिकेट संबंधी गतिविधियां खत्म कर देनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS: बैट वाले नियम का ताजा शिकार बने श्रेयस अय्यर, अंपायर ने भेज दिया बाहर, जानें फिर क्या हुआ