PBKS vs CSK: कौन हैं Priyansh Arya? जिसने चेन्नई के गेंदबाजों की उड़ाई नींद, डेब्यू में कर चुका है कमाल
पंजाब किंग्स की टीम 25 मार्च को आईपीएल-2025 में अपना पहला मैच खेल था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब का सामना गुजरात टाइटंस से था। इस मैच में पंजाब ने 24 साल के प्रियांश आर्य को मौका दिया था। उस बल्लेबाज ने आठ अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली की दुनिया देखती रही। प्रियांश ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जमा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने पहले खिताब की तलाश में लगी पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ की थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब नए कप्तान के साथ नए अवतार में उतरी है। उसने प्रियांश आर्या नाम के अनकैप्ड प्लेयर को डेब्यू का मौका दिया है और ये खिलाड़ी अपने पहले ही मैच में छा गया। प्रियांश उस मैच में एक काम अधूरा छोड़ गए थे जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ अप्रैल को पूरा किया।
प्रियांश ने अपने आईपीएल डेब्यू को यादगार बनाया और सभी की नजरों में छा गए। हालांकि, वह अर्धशतक ठोकने से चूक गए। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को राशिद खान ने अपनी फिरकी में फंसा लिया और 47 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया, लेकिन अपनी पारी के दौरान प्रियांश ने मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाजों का जमकर सामना किया और शानदार शॉट्स लगाए।
फिर आई आठ अप्रैल का तारीख। पंजाब की टीम अपने घर मुल्लापुर में सीजन का दूसरा मैच खेलने उतरी। उसके सामने थी पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स। इस मैच में प्रियांश ने तूफान मचाया और 19 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया। इतना ही नहीं वह 39 गेंदों पर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा कर ले गए। ये आईपीएल में पंजाब की तरफ से दूसरा सबसे तेज और आईपीएल में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है। प्रियांश ने इस मैच में 42 गेंदों की पारी में सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 103 रन बनाए।
यह भी पढे़ं- GT vs PBKS: टॉस के समय रवि शास्त्री से हो गई बड़ी गड़बड़, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल रह गए दंग, मांगनी पड़ी माफी
कौन हैं प्रियांश?
प्रियांश ने सिराज द्वारा फेंके गए पहले ओवर में जो फ्लिक लगाया था उसने ही बता दिया था कि इस खिलाड़ी के पास क्लास है और कॉन्फिडेंस भी। उनकी शानदार बैटिंग की झलक दिल्ली प्रीमियर लीग में दिख चुकी थी। सितंबर-2024 में खेली गई इस लीग में प्रियांश ने 10 मैचों में कुल 600 रन बनाए। पंजाब ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 2024-25 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला पर उन्होंने जमकर रन बनाए थे। वह लंबे-लंबे छक्के मारते हैं। इसी कारण राजस्थान रॉयल्स ने भी उनके लिए बोली लगाई थी।
PRIYANSH ARYA SMASHED 47 FROM JUST 23 BALLS ON HIS IPL DEBUT...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
- The future talent from Delhi 💪 pic.twitter.com/ELHYmmY3QA
रिकी पॉन्टिंग ने की थी तारीफ
प्रियांश की झलक तो पूरे भारत ने आज देखी है लेकिन पंजाब के कोच ने उनको नेट सेशन में देखा था और जमकर तारीफ की थी। उन्होंने इस बल्लेबाज को खास टैलेंट बताया था। पोंटिंग ने कहा था, "मुझे लगता है कि वह शानदार टैलेंट हैं। वह बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।