GT vs PBKS: टॉस के समय रवि शास्त्री से हो गई बड़ी गड़बड़, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल रह गए दंग, मांगनी पड़ी माफी
भारतीय टीम के पूर्व कोच और कप्तान रवि शास्त्री कमेंट्री की दुनिया का भी बड़ा नाम हैं। वह लंबे समय से ब्रॉडकास्टिंग की दुनिया में है और कई मैचों में टॉस के समय मौजूद रहे हैं। आईपीएल-2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में उन्होंने टॉस के समय एक बड़ी गलती कर दी जिसने दोनों टीमों के कप्तानों को परेशान कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस के समय भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच रवि शास्त्री बतौर ब्रॉडकास्टर दिखे और एक हैरान करने वाली गलती भी कर बैठे।
शास्त्री जाने-माने कमेंटेटर हैं और लंबे समय से वह इंटरनेशनल मैचों के अलावा आईपीएल में टॉस कराते आ रहे हैं, लेकिन जो गलती उन्होंने मंगलवार को गुजरात और पंजाब के बीच मैच में की वो बड़ी है क्योंकि इस तरह की उम्मीद शास्त्री से नहीं की जाती।
यह भी पढे़ं- GT vs PBKS: पहले ही मैच में Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय
अय्यर और गिल हो गए हैरान
टॉस के समय गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूद थे। टॉस का सिक्का आया जो गिल के हाथ में था। मेजबान टीम का कप्तान ही टॉस का सिक्का उछालता है और दूसरी टीम का कप्तान हेड या टेल बोलता है। इस मैच में भी ऐसा ही होना था, लेकिन शास्त्री ने कहा कि अय्यर सिक्का उछालेंगे जबकि सिक्का उस समय गिल के हाथ में था। शास्त्री की बात सुनकर दोनों कप्तान कन्फ्यूज हो गए। हो भी क्यों न। शास्त्री टॉस कनडक्ट करा रहे थे तो दोनों को लगा कि वह जो बोल रहे हैं वो सही बोल रहे होंगे।
दोनों ही कप्तान शास्त्री की तरफ देखने लगे तभी अय्यर और गिल दोनों ने कुछ कहा और शास्त्री को अपनी गलती का एहसास हुआ। तभी उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि गिल सिक्का उछालेंगे।
🚨 Toss 🚨@gujarat_titans have won the toss and opted to bowl first against @PunjabKingsIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Updates ▶️ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS pic.twitter.com/7GUAOWuOeR
अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में अय्यर ने उतरते ही रिकॉर्ड बना दिया। वह आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ये काम अजिंक्य रहाणे ने किया है। अय्यर ने साल 2018 से 2021 तक दिल्ली फ्रेंचाइजी की कप्तानी की। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने और अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को पिछले साल खिताब दिलाया। इस सीजन वह पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढे़ं- RR vs KKR Playing-11: रियान पराग करेंगे इंग्लैंड के दिग्गज को बाहर, कोलकाता भी करेगा बड़ा बदलाव!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।