Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs KKR Playing-11: रियान पराग करेंगे इंग्लैंड के दिग्गज को बाहर, कोलकाता भी करेगा बड़ा बदलाव!

    आईपीएल-2025 के अपने पहले मैच में मात खाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें दूसरे मैच में एक-दूसरे के सामने होंगी। इस मैच में दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर होंगी। पहले मैच की गलतियों से सीखते हुए दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती हैं। जानिए कैसी हो सकती हैं दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 25 Mar 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले मैच में मिली थी हार

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब ये टीमें जीत का खाता खोलने के बेसब्र हैं। मैच गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें पिछले मैच में की गई गलतियां को सुधारना चाहेंगी और अपनी प्लेइंग-11 में भी बदलाव कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता को सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंहलुरू के हाथों अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर में बुरी तरह से पीटा था। राजस्थान के गेंदबाजों की इस मैच में जमकर कुटाई हुई थी।

    यह भी पढ़ें- DC vs LSG:Rishabh Pant की 3 बड़ी गलतियां लखनऊ को ले डूबीं, कप्‍तानी पर उठने लगे सवाल

    इंग्लैंड का दिग्गज जाएगा बाहर!

    सनराइजर्स के तूफानी बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाजों को जमकर कूटा था और इसलिए संभावना है कि टीम के स्टैंडिंग कैप्टन रियान पराग अगर कोई बदलाव करेंगे तो वह गेंदबाजी में करेंगे। टीम में इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शामिल हैं, लेकिन पहले मैच में उनकी जमकर धुनाई हुई थी। आर्चर ने चार ओवरों में 76 रन खर्च किए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था। इसी के साथ वह आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए थे।

    आर्चर इस मैच में बाहर बैठ सकते हैं। उनकी जगह आकाश मढवाल या साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेन मफाका को मौका मिल सकता है। एक और बदलाव राजस्थान कर सकती है। स्पिनर महीष तीक्षणा ने भी कुछ प्रभाव नहीं छोड़ा था। उनकी जगह श्रीलंका के ही वानिंदु हसारंगा को टीम में जगह मिल सकती है। हसारंगा बल्ले से भी कमाल करने का दम रखते हैं।

    बाकी टीम में कोई और बदलाव की संभावना नजर नहीं आती जिसका साफ मतलब है कि 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को इंतजार करना होगा। संजू सैमसन सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं वह विकेटकीपिंग के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं। अगर टीम की पहले बैटिंग होगी तो उनका नाम प्लेइंग-11 में होगा नहीं तो वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंग जैसे पिछले मैच में खेले थे।

    कोलकाता किसे करेगी बाहर

    कोलकाता की बल्लेबाजी पहले मैच में अच्छे से चली थी। क्विंटन डीकॉक फेल हुए थे, लेकिन फिर भी उनका खेलना तय है। कप्तान रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की थी। टीम के पास वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। कोलकाता की चिंता भी गेंदबाजी है। यहां टीम एक बदलाव कर सकती है। स्पेंसर जॉनसन की जगह एनरिक नॉर्खियो को प्लेइंग-11 में देखा जा सकता है।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, क्वेन मफाका, वानिंदु हसारंगा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन

    कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

    यह भी पढ़ें- Ashutosh Sharma के जश्‍न का मजा हुआ डबल, मेंटर Shikhar Dhawan ने वीडियो कॉल करके कही बड़ी बात