Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GT vs PBKS: पहले ही मैच में Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

    श्रेयस अय्यर ने बहुत ही कम समय में आईपीएल में बतौर कप्तान काफी नाम कमाया है। उनकी कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स ने पहला आईपीएल खेला था। उन्हीं की कप्तानी में कोलकाता ने 10 साल का खिताबी सूखा खत्म किया था। इस सीजन अय्यर के जिम्मे पंजाब किंग्स की कप्तानी आई है। ये टीम पहला मैच गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेल रही है जिसमें अय्यर ने रिकॉर्ड बनाया है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 25 Mar 2025 07:03 PM (IST)
    Hero Image
    श्रेयस अय्यर ने आईपीएल-2025 के पहले ही मैच में बना दिया रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पिछले सीजन अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर आईपीएल-2023 में नई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी में उन्हें खरीद है और अपना कप्तान भी बनाया है। पंजाब मंगलवाल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन की शुरुआत कर रही है और अय्यर ने पहले ही मैच में बड़ा कारनामा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके रिकॉर्ड को ऋषभ पंत ने तोड़ा था जिनके लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ की कीमत अदा की थी।

    यह भी पढ़ें- RR vs KKR Playing-11: रियान पराग करेंगे इंग्लैंड के दिग्गज को बाहर, कोलकाता भी करेगा बड़ा बदलाव!

    अय्यर ने बनाया रिकॉर्ड

    अय्यर जैसे ही नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस करने उतरे तभी उन्होंने ऐसा काम कर दिया जो उनसे पहले सिर्फ एक खिलाड़ी ही कर पाया है। वो भी इसी सीजन हुआ है। अय्यर आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले ये काम अजिंक्य राहणे ने इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता के कप्तान के तौर पर किया था।

    अय्यर ने पंजाब से पहले कोलकाता और इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। अय्यर साल 2018 से 2021 तक दिल्ली के कप्तान रहे। उन्हीं की कप्तानी में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने पहली बार साल 2020 में आईपीएल खेला था।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कागिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

    यह भी पढे़ं- DC vs LSG:Rishabh Pant की 3 बड़ी गलतियां लखनऊ को ले डूबीं, कप्‍तानी पर उठने लगे सवाल