Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: 'अब मैं बच्चे की तरह सोऊंगा...', पहला आईपीएल जीतने के बाद विराट कोहली ने दिल खोलकर की बात, नई पीढ़ी को दी बहुत बड़ी सीख

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को मात देकर पहला आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद विराट कोहली भावुक हो गए। कोहली आईपीएल की शुरुआत से इसी टीम के साथ हैं और अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहे हैं। कोहली ने कहा कि वह अब बच्चे की तरह सोएंगे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 04 Jun 2025 12:00 AM (IST)
    Hero Image
    आईपीएल जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली के खाते में आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी आ गई है। 17 साल बाद उनकी टीम आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है । आहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात दे पहली बार ट्रॉफी उठाई है और इस जीत के बाद कोहली काफी हल्का महसूस कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने कहा है, 'अब मैं बच्चे की तरह सोऊंगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे एक छोटा बच्चा बेफिक्र होकर बिना किसी चिंता के सोता है, ठीक वैसे ही कोहली अब नींद लेंगे। उनके हिस्से वनडे वर्ल् कप (2011) है। उनके पास टी20 वर्ल्ड कप (2024) की ट्रॉफी है। उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी (2013, 2025) है। आईपीएल ट्रॉफी की कमी थी जो पूरी हो गई। हालांकि, अभी भी टेस्ट क्रिकेट कोहली के लिए सबसे बड़ा है और यही संदेश इस महान बल्लेबाज ने दिया है वो भी तब जब वह टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- RCB को चैंपियन बनाने का सपना सच होता देख रोने लगे Virat Kohli, आखिरी ओवर में 'किंग' का हर एक एक्‍सप्रेशन कैमरे में हुआ कैद

    जितनी टीम की जीत उतनी ही फैंस की

    मैच जीतने के बाद जब कोहवी ने मैथ्यू हेडन से बात की तो दिल खोकर अपनी बात रखी। जो कुछ कोहली के दिल में था वो सब उन्होंने बाहर रख दिया। कोहली ने कहा, "ये जीत जितनी टीम की है उतनी है फैंस की है। 18 साल से मैंने इस टीम को अपना सब कुछ दिया और हर साल खिताब जीतने की कोशिश की। ये जीत मेरे लिए बहुत बड़ी है। ये फ्रेंचाइजी काफी खास है।"

    मेच के बाद कोहली जाकर एबी डिविलियर्स के गले लगे जो लंबे समय तक आरसीबी का हिस्सा रहे और कोहली के खास माने जाते हैं। कोहली ने कहा, "डिविलियर्स इस फ्रेंचाइजी के खास खिलाड़ी रहे हैं। उनका इस मौके पर होना अच्छी बात है। उनका प्रभाव पूरी टीम पर रहा है, मुझ पर रहा है। 18 साल से फैंस मेरे साथ खड़े रहे और मैं उनके साथ खड़ा रहा। एक खिलाड़ी के तौर पर आप काफी मेहनत करते हैं। आईपीएल विश्व के बड़े टूर्नामेंट्स में से एक है। ये मेरे पास नहीं था। मैं अब बच्चे की तरह सोऊंगा। जब मैं अलविदा कहूंगा तो मेरे पास काफी कुछ होगा। मैं इस जीत के लिए शुक्रगुजार हूं। भगवान का शुक्रगुजार हूं।"

    टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ा

    कोहली ने इस जीत के लिए टीम मैनेजमेंट का भी शुक्रिया अदा किया और टेस्ट क्रिकेट को सबसे बड़ा बताय। उन्होंने कहा, "हमारी टीम शानदार है। पूरी टीम दमदार है। पूरी टीम के बिना ये नहीं हो सकता था। इस जीत में हर किसी का योगदान है। टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों का साथ दिया। मेरे जीवन में जितने बड़े मुकाम हैं ये उनके बराबर है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए काफी कुछ है। मैं युवाओं से यही कहना चाहूंगा कि टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर है।"

    यह भी पढ़ें-RCB vs PBKS Final: अद्भुत कैच... बाउंड्री लाइन पर फिल साल्ट ने किया कमाल, हैरान रह गया पंजाब का बल्लेबाज