RCB vs PBKS Final: अद्भुत कैच... बाउंड्री लाइन पर फिल साल्ट ने किया कमाल, हैरान रह गया पंजाब का बल्लेबाज
बल्लेबाजी में फेल हुए फिल साल्ट ने फील्डिंग में कमाल दिखाया। साल्ट ने बाउंड्री लाइन पर प्रियांश आर्य का गजब का कैच लपका। यह घटना पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी। जोश हेजलवुड की गेंद पर प्रियांश आर्य बड़ा शॉट खेलने गए। बाउंड्री पर फिल साल्ट ने गजब का कैच लपका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाजी में फेल हुए फिल साल्ट ने फील्डिंग में कमाल दिखाया। साल्ट ने बाउंड्री लाइन पर प्रियांश आर्य का गजब का कैच लपका।
पंजाब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। आंखे जमाने की कोशिश कर रहे प्रियांस आर्य ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर साल्ट ने बाउंड्री पर अद्भुत कैच लपका।
Pause it. Rewind it. Watch it again 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
Phil Salt with a clutch grab under pressure ❤
Was that the game-defining catch? 🤔
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/o0gpkjLOCV
पांचवें ओवर में घटी घटना
आरसीबी के लिए पांचवां ओवर जोश हेजलवुड करने आए। पहली 5 गेंद पर 11 रन आ चुके थे। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियांश आर्य ने बल्ला घुमाया, लेकिन शॉट की टाइमिंग अच्छी नहीं रही। गेंद बाउंड्री की तरफ जाती दिख रही थी लेकिन, तभी फिल साल्ट बीच में आ गए।
दिखा गजब प्रेजेंस ऑफ माइंड
डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग से दाईं ओर दौड़ते हुए फिल साल्ट ने प्रेजेंस ऑफ माइंड का अच्छा उपयोग किया। फिल साल्ट ने हवा में छलांग लगाकर कैच लपका, जब उन्होंने देखा कि उकनका बैलेंस गड़बड़ हो रहा है तो उन्होंने गेंद हवा में उछाल दी और वह बाउंड्री के बाहर चले गए।
बल्लेबाजी में हुए थे फेल
इसके बाद वह बाउंड्री से बाहर आए और कैच को आसान बना दिया। प्रियांश आर्य 24 रन बनाकर आउट हुए। इस कैच के बाद पंजाब की रन गति पर ब्रेक लग गई। इससे पहले आरसीबी के लिए ओपनिंग करने आए फिल साल्ट 9 गेंद पर सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।