RCB vs PBKS Final: अहमदाबाद स्टेडियम के पास गैस सिलेंडर में लगी आग, फाइनल से पहले बड़ा हादसा टला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से कुछ दूरी पर एक दुकान के बाहर गैस सिलेंडर में आग लग गई। यह घटना मोटेरा इलाके में हुई जहां दुकान के बाहर फुटपाथ पर सिलेंडर रखा हुआ था। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के फाइनल मैच से पहले मंगलवार को सुबह करीब 10:35 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास एक दुकान के बाहर गैस सिलेंडर में आग लग गई। यह घटना मोटेरा इलाके में हुई, जहां दुकान के बाहर फुटपाथ पर सिलेंडर रखा हुआ था। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गौरतलब हो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल आयोजित है। फाइनल में आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती है। फाइनल से पहले मोटेरा श्रेत्र में एक घटना घटी। जहां एक साड़ी सेंटर के सामने फुटपाथ पर रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
जागरण गुजराती के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन, आग बेकाबू होती गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंचा और पानी के जेट का उपयोग करके आग बुझाई और आग पर काबू पाया।
किसी के हताहत होने की सूचना
अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (AFES) के अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, इस घटना से सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई थी। क्योंकि अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का फाइनल है और भारी संख्या में फैंस के पहुंचने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।