Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs GT: विराट कोहली की चोट पर आया बड़ा अपडेट, कोच ने बताया कैसे हैं किंग, जानिए खेल पाएंगे अगला मैचा या नहीं?

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 01:00 AM (IST)

    आईपीएल-2025 में विराट कोहली का अपने दूसरे घर बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी में खेला गया पहला मैच अच्छा नहीं रहा। इस मैच में कोहली बुरी तरह बल्ले से भी फेल हुए और वह चोटिल भी हो गए। उनकी टीम को भी इस मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम के कोच ने कोहली की चोट पर अपडेट दिया है।

    Hero Image
    विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान लगी चोट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल-2025 में बुधवार को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है। ये आरसीबी का इस सीजन अपने घर में पहला मैच था जिसमें गुजरात टाइटंस ने उसे हरा दिया। इस मैच के दौरान आरसीबी को एक और बात की टेंशन हो गई थी। ये थी विराट कोहली की चोट की टेंशन। इसे लेकर टीम के कोच एंडी फ्लावर ने मैच के बाद अपडेट भी दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली गुजरात के दौरान फेल रहे। उनका बल्ला चला नहीं। अरशद खान ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। कोहली अपने घर में सात रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने से पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम निराश दिखा क्योंकि ये कोहली का दूसरा घर कहा जाता है और वह आरसीबी के स्टार माने जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- RCB vs GT: 'ऐसे हमारे हाथ से फिसला मैच', आरसीबी की पहली हार के बाद कप्‍तान Rajat Patidar ने किया बड़ा खुलासा

    फील्डिंग करते हुए लगी चोट

    हालांकि, इससे भी ज्यादा फैंस को निराशा और दुख तब हुआ जब कोहली को फील्डिंग करते हुए चोट लग गई और वह दर्द से कराहने लगे। मामला गुजरात की पारी के 12वें ओवर की पांचवीं गेंद का है। साई सुदर्शन ने एक दमदार शॉट खेला। उन्होंने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर डीप मिडविकेट पर शॉट मारा। कोहली गेंद तक पहुंच गए थे, लेकिन वह गेंद को रोक नहीं पाए और क्योंकि शॉट काफी तेज था और इसी दौरान वह अपना हाथ चोटिल करा बैठे।

    कोहली ने तुरंत अपना हाथ पकड़ा और वह दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए। इसी दौरान फीजियो भी वहां आ गए और कोहली को देखने लगे। हालांकि, कुछ देर बाद कोहली खड़े हो गए, लेकिन सभी के मन में सवाल ये है कि कोहली की चोट गंभीर तो नहीं है और क्या वह अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं। मैच के बाद टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बताया कि कोहली बिल्कुल ठीक हैं। यानी वह अगले मैच के लिए फिट हैं। 

    ऐसा रहा मैच

    इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही ठहराया और आरसीबी को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टन के अर्धशतक, जितेश शर्मा के 33 और अंत में टिम डेविड के 32 रनों के दम पर किसी तरह आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए। लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

    गुजरात ने जोस बटलर के 39 गेंदों पर नाबाद 73 रनों के दम पर ये टारगेट 13 गेंद पहले हासिल कर लिया। इसमें साई सुदर्शन के 49 रनों का भी योगदान रहा जिन्हें बनाने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा। शेरफाने रदरफोर्ड 18 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाने में सफल रहे।

    यह भी पढ़ें- RCB vs GT: जोस बटलर के तूफान में उड़ी आरसीबी, गुजरात ने घर में घुसकर बेंगुलरू को रौंदा, 8 विकेट से जीता मैच