Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025: बिना अफरा-तफरी कैसे 25,000 लोगों को धर्मशाला स्टेडियम से निकाला गया बाहर? अरुण धूमल ने बताया मास्टर प्लान

    Updated: Fri, 09 May 2025 11:30 PM (IST)

    पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में खेला गया मैच सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया था। इस बीच आयोजकों की सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि वह स्टेडियम को बिना अफरा-तफरी के खाली कराएं और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से होटल पहुंचाएं।

    Hero Image
    अरुण धूमल ने बताया कैसे कराया स्टेडियम खाली

    नई दिल्ली, पीटीआई: आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को पहली बार मैच में 'स्ट्रेटजिक टाइमआउट' के दौरान अहसास हुआ कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी मैच को तुरंत रोकना पड़ेगा। हवाई हमले के सायरन दो पड़ोसी शहरों में बज चुके थे, जिनमें से एक 100 किमी से भी कम दूरी पर था। इस दौरान सुरक्षा चिंताओं से अनजान 25,000 प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट प्रशासक के रूप में धूमल को इन 25,000 लोगों की सही तरीके से निकासी की देखरेख करनी थी और यह सुनिश्चित करना था कि परिस्थितियों में बदलाव का असर खिलाड़ियों पर ना पड़े। धूमल ने कहा कि जब सार्वजनिक संबोधन प्रणाली पर 'फ्लडलाइट' बंद होने की घोषणा की गई, तो लोग वहां से जाना नहीं चाहते थे।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी, स्पेशल ट्रेन से आईं प्रीति जिंटा

    ऐसे निकाला बाहर

    धूमल ने बताया कि हमें यह सुनिश्चित करना था कि दर्शकों को बिना किसी घबराहट के बाहर निकाला जाए। हम भगदड़ की स्थिति नहीं होने दे सकते थे। आपको यह समझना होगा कि पंजाब जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उससे मैच बहुत रोमांचक था। यह पूरा काम स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की मदद के बिना संभव नहीं था। उन्होंने शानदार काम किया।

    पंजाब की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद के बाद फ्लड लाइट बंद हो गई थी। कुछ देर इंतजार के बाद खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और फिर मैच के रद्द होने का ऐलान किय गया। इस दौरान खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से होटल पहुंचाया गया। दोनों ही टीमें आज शाम ट्रेन के रास्ते दिल्ली पहुंची हैं।

    आईपीएल हुआ स्थागित

    इस बीच बीसीसीआई ने तुरंत बैठक बुलाई और स्थिति का जायजा लिया। शुक्रवार को सुबह खबर आई की बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थागित कर दिया है। हालांकि, दिन में बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थागित किया गया है और इसका कारण भारत-पाकिस्तान के बीच पनपे युद्ध जैसे हालात हैं। बीसीसीआई ने बताया कि वह जल्द ही नए शेड्यूल का एलान करेगा।

    यह भी पढ़ें- दुष्कर्म मामले के आरोपी मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी की जमानत याचिका खारिज, बढ़ गई टेंशन