IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे आईपीएल के खिलाड़ी, स्पेशल ट्रेन से आईं प्रीति जिंटा
भारत और पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव के चलते धर्मशाला में आईपीएल का मैच बीच में बंद होने के बाद क्रिकेट के खिलाड़ी सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं। इन खिलाड़ियों और अन्य के लिए दो कोच में व्यवस्था की गई थी। सभी खिलाड़ी व उनके परिवार के सदस्य आईपीएल से जुड़े अधिकारी और पंजाब किंग्स की को ओनर प्रीति जिंटा भी शामिल रहीं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव के चलते धर्मशाला में आईपीएल का मैच बीच में बंद होने के बाद क्रिकेट के खिलाड़ी सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं। जम्मू और चंडीगढ़ से हवाई सेवा अभी बंद होने के कारण खिलाड़ियों को ट्रेन से लाया गया है।
इन खिलाड़ियों और अन्य के लिए दो कोच में व्यवस्था की गई थी। सभी खिलाड़ी व उनके परिवार के सदस्य, आईपीएल से जुड़े अधिकारी और पंजाब किंग्स की को ओनर प्रीति जिंटा भी विशेष ट्रेन से सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर रात्रि करीब नौ बजे पहुंचे। खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर, यूजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन, दिल्ली कैप्टल्स से लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, फाफ दु प्लेसिस, जैसे बड़े खिलाड़ी यहां से दिल्ली के विभिन्न होटलों में पहुंचे।
रेलवे मंत्री ने दी जानकारी
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट्स के बंद होने के कारण अनेक लोग वहां फंस गए हैं। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर राहत स्वरूप जम्मू, उधमपुर और कटरा स्टेशनों से दिल्ली और नई दिल्ली के लिए पांच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
रात 10 बजे हुए थे रवाना
इन ट्रेनों में पहली ट्रेन गुरुवार को रात 10 बजे के लगभग रवाना हुई, जबकि अंतिम ट्रेन रात 11:55 बजे रवाना हुई। इसी क्रम में तीसरी विशेष ट्रेन भी स्टेशन पर पहुंची, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े खिलाड़ी और अन्य अधिकारी भी सवार थे। ये सभी खिलाड़ी जालंधर स्टेशन से इस ट्रेन में सवार हुए थे।
फोटो- जागरण संवाददाता
यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि
रेल मंत्री ने बताया कि हवाईअड्डों के बंद होने और उड़ानों के रद्द होने के कारण वहां फंसे यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक ढंग से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ये विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे के पास पर्याप्त रैक उपलब्ध हैं और आवश्यकता पड़ने पर स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर और विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
DELHI CAPITALS & PUNJAB KINGS PLAYERS HAVE REACHED DELHI..!!!! (ANI).pic.twitter.com/YlikTbabq3
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 9, 2025
यह भी पढे़ं- IPL Team Rescue: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कैसे धर्मशाला से आईपीएल टीमों को निकाला गया बाहर?
यह भी पढे़ं- India Pakistan Attack: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुश्किल में फंसे दो भाई; एक IPL तो दूसरा PSL का हिस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।