Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs RCB: हिट विकेट होकर भी आउट नहीं हुए सुनील नरेन, खड़ा हो गया विवाद, जानिए क्या कहते हैं नियम

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 09:31 PM (IST)

    आईपीएल-2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के सामने उतरी। सीजन के पहले ही मैच में एक विवाद हो गया। ये विवाद सुनील नरेन के स्टम्प में पैर मारने को लेकर हुआ। आमतौर पर ऐसे में बल्लेबाज को हिटविकेट दे दिया जाता है लेकिन नरेन के साथ ऐसा नहीं था। उन्हें नॉट आउट दिया गया।

    Hero Image
    सुनील नरेन को लेकर पहले ही मैच में हो गया विवाद

    स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार से हो रही है। पहला मैच मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है और पहले ही मैच में एक विवाद हो गया। इसका कारण सुनील नरेन बने। नरेन का पैर विकेट पर लग गया था, लेकिन फिर भी उन्हें हिटविकेट नहीं दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे काफी लोग गलत बता रहे हैं। आमतौर पर जब बल्लेबाज अपना बल्ला या शरीर का कोई हिस्सा विकेट में मार देता है तो फिर उसे हिटविकेट आउट दिया जाता है। हालांकि, नरेन के केस में ऐसा नहीं हुआ। अंपायर का उनको आउट न देना नियमों के खिलाफ नहीं है बल्कि नियमों के मुताबिक ही है।

    यह भी पढ़ें- KKR vs RCB: कोलकाता में जाते ही बदल गए Ajinkya Rahane, पहले ही मैच में दिखा दिया नया अंदाज,ठोकी तूफानी फिफ्टी

    क्या हुआ था?

    कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के आठवें ओवर में नरेन का पैर स्टम्प पर लग गया, लेकिन उन्हें आउट नहीं दिया गया। ये गेंद आरसीबी के गेंदबाज राशिक सलाम डर ने फेंकी थी जो वाइड थी। ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद को नरेन ने अपने बल्ले पर लेने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और गेंद वाइड हो गई। इसी दौरान उनका पैर स्टम्प पर लग गया। ये मामला ओवर की चौथी गेंद पर हुआ। सभी को उम्मीद थी कि नरेन का खतरा टल गया है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया।

    क्या है नियम?

    अंपायर का आउट न देना पूरी तरह से नियमों के मुताबिक है। ये आउट इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि अंपायर पहले ही गेंद को वाइड दे चुके थे। एमसीसी के नियम 35.1.1 के मुताबिक, बल्लेबाज तब हिट विकेट आउट होता है जब तक गेंद डैड नहीं होती। अंपायर का फैसला आने के बाद गेंद डैड हो जाती है और यहां ऐसा ही हुआ। अंपायर ने गेंद को वाइड दिया और इसके बाद नरेन का पैर स्टम्प से टकराया। इसी कारण उन्हें आउट नहीं दिया गया।

    यह भी पढ़ें- KKR vs RCB: आईपीएल-2025 के पहले ही मैच में Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय