Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RCB vs SRH: ईशान किशन के तूफान ने बिगाड़ा विराट कोहली की आरसीबी का खेल, टॉप-2 की राह में खड़ी की परेशानी

    Updated: Fri, 23 May 2025 11:41 PM (IST)

    सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दमदार खेल के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हरा दिया और उसके टॉप-2 में बने रहने के समीकरण को भी बिगाड़ दिया है। हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन। ईशान ने शानदार पारी खेली लेकिन छह रनों से शतक से चूक गए।

    Hero Image
    ईशान किशन ने आरसीबी के खिलाफ खेली तूफानी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईशान किशान (नाबाद 94) की शानदार पारी और फिर गेंदबाजों के अहम समय पर विकेट चटकाने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 42 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 231 रन बनाए थे। आरसीबी काफी कोशिशों के बाद 19.5 ओवरों में 189 रन ही बना सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली अर्धशतक से चूक गए। वहीं हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए। ईशान मलिंगा के हिस्से दो विकेट आए। 

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli टेस्ट रिटायरमेंट के बाद किस हालत में हैं? करीबी ने कर दिया खुलासा, कहा- 'वो इस समय सबसे ज्यादा...'

    आरसीबी की दमदार शुरुआत

    कोहली और सॉल्ट ने आरसीबी को दमदार शुरुआत दी। 232 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए इस जोड़ी ने जीत की नींव तैयार कर दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। कोहली को 43 के निजी स्कोर पर हर्ष दुबे ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा। सॉल्ट रुके नहीं और अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। 10वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारते हुए सॉल्ट ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

    12 साल बाद आरसीबी में लौटने वाले मयंक अग्रवाल कुछ प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्हें नीतीश रेड्डी ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान के हाथों कैच कराया। वह 10 गेंदों पर 11 रन ही बना सके। उनके बाद फिल सॉल्ट भी पैट कमिंस का शिकार हो गए। उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।

    ईशान ने पलटा मैच

    रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने सॉल्ट के जाने के बाद आऱसीबी की उम्मीदों को जिंदा रखा। ये दोनों तेजी से रन बना रहे थे और दोनों ने 44 रन जोड़ लिए थे। तभी 16वां ओवर लेकर आए ईशान मलिंगा ने पहले रजत पाटीदार को आउट किया और फिर रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन भेजा। रजत ने 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाए हैं। अगले ओवर में जयदेव उनादकट ने जितेश शर्मा को आउट कर दिया। जितेश ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए।

    जितेश के बाद फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए टिम डेविड भी आउट हो गए और आरसीबी ने अपना सातवां विकेट खो दिया। कमिंस ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को बोल्ड कर दिया। क्रुणाल पांड्या 19वें ओवर की चौथी गेंद पर हिटविकेट हो गए। हर्षल पटेल ने यश दयाल को आउट कर आरसीबी की पारी का अंत कर दिया। 

    हैदराबाद की बल्लेबाजी का दिखा दम

    इससे पहले खराब फार्म से जूझ रहे हैदराबाद के विकेटकीपर ईशान किशन का बल्ला आरसीबी के खिलाफ खूब गरजा। इसके पहले अभिषेक शर्मा (34) ने एक और आक्रामक पारी से टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके पहले लखनऊ में खेले गए मैच में बेंगलुरू के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 17 गेंदों पर तीन चौके व तीन छक्कों की मदद से उम्दा पारी खेलकर हैदराबाद को आक्रामक शुरुआत दिलाई।

    हालांकि, दूसरे छोर पर कोविड संक्रमण से वापसी करने वाले ट्रेविस हेड (17) और हेनरिक क्लासेन (24) तेज खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। अनिकेत वर्मा (26) भी क्रीज पर समय के बाद बड़ी पारी खेलने में विफल रहे।

    ईशान ने जमाए पैर

    वहीं, ईशान किशन ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और निगाहें जमने के बाद शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के की बदौलत सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सत्र में ईशान कोई कमाल नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा हैदराबाद को भुगतना पड़ा। टीम क्वालीफायर दौड़ से बाहर हो गई। आखिरी ओवर में ईशान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने लुंगी एन्गिडी, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या किसी को नहीं बख्शा। स

    बकी जमकर धुनाई की। उनकी पारी को देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि वह शतक पूरा करने में सफल हो जाएंगे, लेकिन बीच में उन्हें अधिक स्ट्राइक नहीं मिल पाई। ईशान किशन ने अपनी तूफानी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025: RCB में प्‍लेऑफ से पहले लौट आएगा प्रमुख खिलाड़ी, विरोधी टीमों की बढ़ी टेंशन

    comedy show banner