Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs GT: 25 साल की उम्र में शुभमन गिल ने उड़ा दिया गर्दा, बना दिया वो रिकॉर्ड जो विराट कोहली भी नहीं बना पाए

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 11:53 PM (IST)

    शुभमन गिल का आईपीएल-2025 शानदार जा रहा है। वह एक कप्तान और एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छा कर रहे हैं। सोमवार को कलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली और 90 रन बनाए। इस पारी के दौरान गिल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो विराट कोहली भी नहीं बना पाए थे।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने बनाया बहुत खास रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके ही घर में हरा दिया। टीम की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल का अहम रोल रहा जिन्होंने 90 रनों की पारी खेली। इस पारीके दौरान इतिहास रच दिया। इस पारी से उन्होंने आईपीएल में अपने 3500 रन पूरे कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह 25 साल की उम्र में आईपीएल इतिहास में इतने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में गिल ने 55 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली और मुकाम हासिल किया।

    यह भी पढ़ें- KKR vs GT: गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में 'शुभ' जीत, प्लेऑफ का दावा किया मजबूत

    गिल ने बनाया रिकॉर्ड

    गिल ने अपनी इस पारी के दौरान न केवल अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया बल्कि एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह आईपीएल में 3500 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। खास बात यह है कि 26 साल की उम्र से पहले किसी भी खिलाड़ी ने आईपीएल में 3000 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया था। गिल ने 108 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। केएल राहुल (91 पारियां) के बाद ये इतने रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए।

    विराट कोहली नहीं कर पाए ये काम

    गिल और विराट कोहली अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही आईपीएल में आए थे, लेकिन विराट कोहली भी 25 साल की उम्र में इतने आईपीएल रन नहीं बना सके थे। हालांकि गिल ने ये काम कर दिया है। 

    इस मैच में गिल और उनके ओपनिंग जोड़ीदार साई सुदर्शन पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। ये आईपीएल में इन दोनों की छठी शतकीय साझेदारी थी। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए और ऑरैंज कैप अपने नाम की।

    गुजरात ने जीता मैच

    गिल और सुदर्शन के अलावा जोस बटलर ने अंत में 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। इन पारियों के दम पर गुजरात ने तीन विकेट खोकर 198 रन बनाए। कोलकाता की टीम इस स्कोर को हासिल नहीं कर सकी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की। रहाणे ने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का मार 50 रन बनाए।

    कोलकाता की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। रहाणे के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अंगकृष रघुवंशी ने 13 गेंदो तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 रन बनाए। लेकिन जब तक वह आए तब तक काफी देर हो चुकी थी।

    गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। सिराज, ईशांत, वॉशिंगटन सुंदर और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- KKR vs GT: शादी कब है शुभमन? कमेंटेटर का सवाल सुनकर शर्मा गए गिल, क्या है माजरा?