Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKR vs GT: शादी कब है शुभमन? कमेंटेटर का सवाल सुनकर शर्मा गए गिल, क्या है माजरा?

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:29 PM (IST)

    आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है। इस मैच में जब टॉस हो रहा था तब प्रेजेंटर डैनी मौरिसन ने गिल से ऐसा सवाल कर दिया कि वह हैरान रह गए। गिल इस सवाल को सुनकर मैच से पहले ही नवर्स हो गए और असहज भी।

    Hero Image
    मैच से पहले सवाल सुनकर शर्मा गए शुभमम गिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के उभरते हुए सितारे और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के अफेयर की चर्चा लगातार होती रहती है। उनका नाम कई अभिनेत्रियों से भी जोड़ा जाता है। गिल इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं और सोमवार को उनके सामने शादी का सवाल आ गया। जाहिर है क्रिकेट के मैदान पर शादी का सवाल किसी को भी हैरान कर सकते है। गिल के साथ भी ऐसा ही हुआ और इस सवाल को सुनकर वह शर्मा गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज गुजरात का सामना कोलकाता से है। इस मैच में जब टॉस के लिए दोनों कप्तान आए तो प्रेजेंटर डैनी मॉरिसन ने ऐसा सवाल कर दिया कि गिल हैरान रह गए और शर्मा गए।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025: दो दिग्गज कमेंटेटरों पर लगेगा बैन! CAB ने BCCI से की खास अपील, ईडन गार्डन्स में मौजूदगी बर्दाश् नहीं

    कब है शादी?

    मौरिसन ने गिल से टॉस के समय पूछा, "आप अच्छे लग रहे हैं, क्या जल्दी शादी होने वाली है? इस सवाल को सुनकर गिल थोड़े असहज हो गए और नवर्स दिखाई देने लगे। इसके बाद गिल ने जवाब दिया, "नहीं ऐसा कुछ नहीं है।"

    हालांकि, ये सब मस्ती मजाक में चल रहा था जिसे सुन सभी हंसने लगे। मौरिसन अपने इसी तरह के मस्ती मजाक के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर खिलाड़ियों से मस्ती करते हैं। उनका मिजाज भी कुछ इसी तरह का है।

    गुजरात की पहले बल्लेबाजी

    इस मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गिल की गुजरात को पहले बल्लेबाजी मिली। गुजरात इस सीजन शानदार फॉर्म में है। कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार से कुल 10 अंक हैं। कोलकाता के इस मैच से पहले सात मैचों में तीन जीत और चार हार से छह अंक हैं।

    कोलकाता का मौजूदा सीजन अजीब रहा है। वह एक मैच जीती है तो अगला मैच हारी है। उसे अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता जिस पैटर्न पर चल रही है उसे देखते हुए लगता है कि गुजरात के खिलाफ वह जीत हासिल कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- Sanju Samson को लेकर आई बुरी खबर, राजस्‍थान रॉयल्‍स को RCB के खिलाफ मैच से पहले लगा तगड़ा झटका