SRH vs PBKS: पंजाब के गेंदबाजों की पिटाई देख हंस पड़े श्रेयस अय्यर, टीम के कप्तान ने खुद बताई सच्चाई, ये तो गजब हो गया
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। अभिषेक की ये पारी देख पंजाब के गेंदबाज हैरान रह गए। पंजाब की ये सीजन की दूसरी हार है। अपनी टीम के गेंदबाजों की पिटाई देखने के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को हंसी आ गई। ये बात उन्होंने खुद बताई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। पंजाब ने हैदराबाद के सामने 246 रनों का टारगेट रखा था। हैदराबाद ने नौ गेंद पहले ये हासिल कर लिया। इस हार के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया है कि जब उनकी टीम के गेंदबाजों को मार पड़ रही थी तब वह हंस रहे थे।
अभिषेक शर्मा ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 55 गेंदों का सामना कर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन बनाए। उनके ओपनिंग पार्टनर ट्रेविस हेड ने उनका योगदान दिया। हेड ने 37 गेंदो पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली।
यह भी पढे़ं- SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा का पर्ची सेलिब्रेशन, आखिर इसमें क्या लिखा था? शतक लगाने के बाद इन लोगों पर लुटाया प्यार
मुझे हंसी आ रही थी
ये हैदराबाद की ये इस सीजन की दूसरी जीत है जो उसे लगातार चार हार के बाद मिली है। वहीं पंजाब की ये सीजन की दूसरी हार है। मैच के बाद अय्यर ने कहा कि जिस तरह से पंजाब ने ये टारगेट चेज किया इस पर उन्हें हंसी आ रही है। अय्यर ने कहा, "टोटल शानदार था। जिस तरह से उन्होंने दो ओवर (9 गेंद ) शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया उस पर मुझे हंसी आ रही है। हम दो शानदार कैच ले सकते जो मैच को पलट सकते थे। अभिषेक भाग्यशाली भी रहे, हालांकि उन्होंने शानदार पारी खेली। कैच आपको मैच जिताते हैं और वहां हम पीछे रह गए।"
अय्यर ने कहा, "हमने गेंदबाजी अच्छी नहीं की। हमें ड्रोइंग बोर्ड की तरफ वापस जाना पड़ेगा। जिस तरह से उन्होंने मार मचाई। ओपनिंग पाटर्नरशिप शानदार रही। हमारी तरफ से ओवर रोटेशन बेहतर हो सकता था।"
फर्ग्यूसन के चोटिल होने का अफसोस
इस मैच में पंजाब के लिए एक बुरी खबर भी आई। उसके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए। अय्यर ने कहा कि उनके न होने से टीम पर असर पड़ा। अय्यर ने कहा, "उनके न होने से बड़ा असर पड़ा। फर्ग्यूसन वो गेंदबाज हैं जो आपको तुरंत विकेट दिलाते हैं। उनका जाना हमारे लिए बड़ा झटका था। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन चोटें लगती हैं। मैच जिताने के लिए बाकी गेंदबाजी भी थे। इसलिए कोई बहाना नहीं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।