SRH vs PBKS: गेंदबाज ने की ऐसी गलती, मुंह छुपाती नजर आईं प्रीति जिंटा? अभिषेक शर्मा की हुई बल्ले-बल्ले
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मैच में मजेदार ड्रामा देखने को मिला जब एक कैच आउट होने के बाद भी अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिला। दरअसल थर्ड अंपायर ने गेंद को नो-बॉल करार दी। इससे पंजाब किंग्स के खिलाफ हैरान रह गए और हताश दिखे। वहीं स्टैंड में मौजूद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा भी हैरान दिखीं और अपना हाथ मुंह पर रख लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहती हैं और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करती हैं। हालांकि, उन्हें कई बार निराश भी होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला, जब गेंदबाजी की गलती पर उन्हें शर्मसार होना पड़ा। वह अपना मुंह छिपाती नजर आईं।
आईपीएल 2025 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स ने 245 रन का स्कोर बनाया। इसके जबाव में हैदराबाद ने तेज शुरुआत की। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तीन ओवर में 50 से ज्यादा का स्कोर बना दिया। हालांकि, 3.4 ओवर में टीम को एक मौका मिला लेकिन, गेंदबाज की गलती से अभिषेक शर्मा को जीवनदान मिल गया। दरअसल, यश ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे।
4, 6, CAUGHT but NO-BALL, 6 on Free-hit! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 12, 2025
Stop watch you're doing because it's all happening in Hyderabad 🥶
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/HQTYFKNoGR
#IPLonJioStar 👉 #SRHvPBKS | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/vAEZNA65wD
यश ठाकुर के ओवर में घटा ड्रामा
ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक ने ऑफ स्टंप की फुलर गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करके कवर के ऊपर खेलना चाहा, लेकिन बल्ला स्लाइस हो गया और डीप प्वाइंट पर खड़े शशांक सिंह ने कैच लपका। टीम जश्न मनाने में डूब गई और अभिषेक निराश होकर पवेलियन की तरफ चल दिए। तभी एक ड्रामा घटा। अंपायर ने अभिषेक को रोक लिया और नो-बॉल का इशारा किया।
अभिषेक शर्मा ने खेली 141 रन की पारी
दरअसल, यश ठाकुर का पैर क्रीज के बाहर चला गया था। इसके बाद अभिषेक के चेहरे पर मुस्कान आ गई लेकिन, प्रीति जिंटा परेशान दिखीं और वह स्टैंड में अपना मुंह छिपाती दिखीं। इसके बाद चहल ने अभिषेक का कैच छोड़ा, जो टीम के लिए बहुत महंगा साबित हुआ। अभिषेक ने 141 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट से मैच अपने नाम किया।
FORTUNE FAVOURS THE BRAVE, INDEED! 🙌#AbhishekSharma, what an innings 💪#IPLonJioStar 👉 #SRHvPBKS | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/x4FqzXsiWI
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 12, 2025
यह भी पढे़ं- SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, 40 गेंद पर जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।